विज्ञापन
This Article is From Jul 27, 2024

"अगर शमी हर दिन एक किलो मटन नहीं खाएगा, तो...", दोस्त ने किया पेसर की डाइट को लेकर बड़ा खुलासा

big revelation about shami: मोहम्मद शमी पिछले साल फिफ्टी-फिफ्टी विश्व कप कप के बाद से ही सक्रिय क्रिकेट से दूर चल रहे हैं

"अगर शमी हर दिन एक किलो मटन नहीं खाएगा, तो...", दोस्त ने किया पेसर की डाइट को लेकर बड़ा खुलासा
मोहम्मद शमी की जल्द ही टीम इंडिया में वापसी होगी
नई दिल्ली:

friend's revelation about shami: पिछले साल फिफ्टी-फिफ्टी विश्व कप कप के बाद से ही टीम इंडिया के पेसर मोहममद शमी (Mohammed Shami) सक्रिय क्रिकेट से दूर चल रहे हैं. और फिलहाल उन्होंने टीम में वापसी की कवायद पर काम करना शुरू कर दिया है. दरअसल शमी का घुटना चोटिल था, जिसकी उन्हें सर्जरी करानी पड़ी थी. शमी चोट के बावजूद विश्व कप में खेले थे और वह सात मैचों में 24 विकेट चटकाकर सबसे सफल गेंदबाज रहे थे. बहरहाल, फिलहाल शमी चोट से उबरकर टीम में वापसी की कोशिश में जुटे हैं. इसके लिए वह खास डाइट पर भी अमल कर रहे हैं, जिसका खुलासा उनके नजदीकी दोस्त उमेश कुमार ने किया है

उमेश ने एक पोडकास्ट में खुलासा करते हुए कहा कि शमी हर बात वहन कर सकता है, लेकिन वह बिना मटन के नहीं रह सकता. वह एक दिन बिना मटन के गुजार सकता है, लेकिन दूसरे ही दिन बिना मटन के वह उत्तेजित होने लगता है. और तीसरे दिन तो वह पूरी तरह से आपा ही खो बैठता है.  उन्होंने कहा कि अगर वह हर रोज एक किलो मटन नहीं खाएगा, तो उसकी स्पीड 15 किमी/घंटा तक घट जाएगी. इसी बीच शमी को पिछले कुछ दिनों के भीतर शॉर्ट रन-अप के साथ नेट पर गेंदबाजी करते देखा गया. 

इस सीरीज से लौटेंगे शमी

वहीं, हाल ही में चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर ने उम्मीद जताई थी कि यह पेसर जल्द ही पूरी तरह से फिट हो जाएगा. और शमी के 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ शुरू हो रही टेस्ट सीरीज में खेलने की पूरी उम्मीद है.  श्रीलंका रवाना होने से पहले आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में अगरकर ने कहा था कि हम लगभग जानते हैं कि कौन-कौन से खिलाड़ी हैं. कुछ खिलाड़ी चोटिल हैं, लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही उनकी वापसी होगी. शमी ने गेंदबाजी करना शुरू कर दिया है जो कि अच्छा संकेट है. बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट 19 सितंबर से है और हमेशा से यही शमी की वापसी का लक्ष्य था. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: