
जब रोहित शर्मा पिछले कप्तान विराट कोहली की जगह टीम इंडिया के कप्तान चुने गए थे, तो उनके दो लक्ष्य थे. साल 2022 का टी20 विश्व कप और इस साल भारत की धरती पर होने जा रहा फिफ्टी-फिफ्टी विश्व कप. लेकिन भारत के लिए पिछले दो आसीसीसी टूर्नामेंट निराश करने वाले रहे. पहले भारत एशिया कप के फाइनल के लिए क्वालीफायी नहीं कर सका, तो विश्व कप में इंग्लैंड ने उसे एकतरफा मुकाबले में मात दी. टीम चयन के विवाद और खिलाड़ियों की चोटों ने भी रोहित का भला नहीं किया. वजह और भी गिनायी जा सकती हैं, लेकिन सच यही है कि भारत को साल 2013 के बाद से अभी भी आईसीसी खिताब अपनी झोली में डालना है. अब नए सेशन की शुरुआत हो चुकी है और कुछ मैचों के बाद ही रोहित के सिर पर फिफ्टी-फिफ्टी विश्व कप सिर उठाए खड़ा होगा. और एक सच यह भी है कि इस साल विश्व कप के बाद साल के आखिर में रोहित 36 साल के हो जाएंगे.
SPECIAL STORIES:
दोस्तों ने दिया परफॉरमर मोहम्मद सिराज को भावुक संदेश, मां ने जतायी यह इच्छा, video
Video: विराट ने मंत्र बताया और आखिरी ओवर में यॉर्कर गेंद डालकर शार्दुल ने कर दिया कमाल
टीम इंडिया के ओपनर ने जड़ा दोहरा शतक, लेकिन टीम में वापसी में बड़ी समस्या यह है कि...
इस बाबत बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने एक चैनल से बातचीत में कहा कि फिलहाल रहित शर्मा विश्व कप में भारत की कप्तानी करेंगे, लेकिन हमें अगले साल टी20 विश्व कप के लिए योजना बनानी होगी. हम चीजों के घटित होने और फिर उन पर प्रतिक्रिया देने का इंतजार नहीं कर सके. उन्होंने कहा कि जहां तक रोहित की बात है, तो अगर वह इस साल विश्व कप के बाद इस फौरमेट से संन्यास या कप्तानी छोड़ते हैं, तो हमारे पास इस सूरत में योजना तैयार है.
उन्होंने कहा कि बतौर कप्तान हार्दिक शानदार काम कर रहे हैं. वह युवा हैं और यहां से वह और बेहतर ही होंगे. रोहित के बाद हमारे पास उनसे बेहतर और कोई विकल्प नहीं है. हार्दिक का समर्थन किया जाना चाहिए और उन्हें लंबे समय तक मौका भी दिया जाना चाहिए.
वैसे अधिकारी ऐसा कह रहे हैं, तो इसमें कुछ गलत भी नहीं है. पिछले साल गुजरात टाइटंस का खिताब जीतकर ही हार्दिक ने मैसेज दे दिया था कि वह भारत के अगले कप्तान हैं. इसका बाद जब भी उन्हें भारत की कमान संभालने का मौका मिला, तो पांड्या ने नेतृत्व गुण का परिचय दिया. उन्होंने अपनी कप्तानी में भारत को आयरलैंड के खिलाफ सीरीज जितायी. वास्तव में पांड्या की कप्तानी में भारत दो बार ही हारा है. और अब जब युवा खिलाड़ी बेहतर कर रहे हैं, तो वह टीम की कमान संभालने के लिए सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति के रूप दिख रहे है.
Watch: वृंदा करात से पहलवानों ने मंच छोड़ने का किया आग्रह, बोले - "यह एथलीटों का विरोध है"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं