विज्ञापन

WTC Point Table: बांग्लादेश ने 15 साल बाद वेस्टइंडीज को उसी के घर पर हराया, प्वाइंट टेबल में हुआ बदलाव, जानिए ताजा समीकरण

ICC World Test Championship Point Table: बांग्लादेश ने 15 साल बाद वेस्टइंडीज में अपनी पहली टेस्ट जीत दर्ज की. सबीना पार्क में खेले गए दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश ने मेजबान वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया.

WTC Point Table: बांग्लादेश ने 15 साल बाद वेस्टइंडीज को उसी के घर पर हराया, प्वाइंट टेबल में हुआ बदलाव, जानिए ताजा समीकरण
Bangladesh vs West Indies: बांग्लादेश ने 15 साल बाद वेस्टइंडीज को उसी के घर पर हराया

ICC World Test Championship Point Table: बांग्लादेश ने 15 साल बाद वेस्टइंडीज में अपनी पहली टेस्ट जीत दर्ज की. सबीना पार्क में खेले गए दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश ने मेजबान वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया. दूसरी पारी में जाकिर अली की शानदार 91 रनों की पारी ने वेस्टइंडीज को जीत के लिए 287 रनों का लक्ष्य दिया. इसके बाद बाएं हाथ के स्पिनर तैजुल इस्लाम ने घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लेकर वेस्टइंडीज की टीम को 185 रनों पर ऑलआउट कर दिया. वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को सीरीज के पहले मुकाबले में 201 रनों से हराया था. जबकि दूसरे मैच बांग्लादेश ने जीता, ऐसे में दो मैचों की यह टेस्ट सीरीज, जो आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा थी, 1-1 से बराबरी पर समाप्त हुई.

बांग्लादेश के तैजुल इस्लाम, जिन्होंने 50 रन देकर 5 विकेट झटके, मैच के हीरो बने. यह टेस्ट क्रिकेट में उनका 15वां पांच विकेट हॉल था. चौथे दिन तैजुल की गेंदबाजी ने बांग्लादेश को जुलाई 2009 के बाद कैरेबियन में पहली टेस्ट जीत दिलाई. इस शानदार प्रदर्शन के बाद तैजुल ने कहा,"विदेश में टेस्ट मैच जीतना बहुत खास है, जो हम अक्सर नहीं कर पाते. सभी खिलाड़ियों ने जबरदस्त मेहनत की."

बांग्लादेश ने इस जीत के बाद आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप रैंकिंग में आठवां स्थान हासिल किया. इस जीत से पहले बांग्लादेश 9 टीमों की तालिका में आखिरी स्थान पर थी. उसके 11 मैचों में 3 जीत और 8 हार के साथ 33 अंक थे. बांग्लादेश का जीत प्रतिशत 25 का था, जबकि वेस्टइंडीज प्वाइंट टेबल में 9वें स्थान पर थी. वेस्टइंडीज के 10 मैचों में 2 जीत और 6 हार के साथ 32 अंक थे.  

वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत के बाद बांग्लादेश के अब 31.25 जीत प्रतिशत हो गए हैं, जबकि वेस्टइंडीज का जीत प्रतिशत गिरकर 24.24 पर आ गया है. भारत अब भी तालिका में पहले स्थान पर है, जबकि दक्षिण अफ्रीका दूसरे और ऑस्ट्रेलिया तीसरे स्थान पर है. बता दें, बांग्लादेश और वेस्टइंडीज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की रेस से पहले ही बाहर हो चुके हैं.

वहीं प्वाइंट टेबल में टॉप पर मौजूद भारत, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका अभी भी फाइनल में पहुंचने की रेस में बने हुए हैं. भारत, जो बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे है, अगर वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4-0 से जीत दर्ज करता है तो आसानी से फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगा.

बांग्लादेश के लिए तैजुल ने दूसरी पारी में 5/50 लेकर सुर्खियां बटोरीं, लेकिन इस जीत में उनके अन्य साथियों का भी बड़ा योगदान रहा. तेज गेंदबाज नाहिद राणा ने पहली पारी में 5-61 लेकर अपने टेस्ट करियर का पहला पांच विकेट हॉल लिया. तास्किन अहमद ने लगातार अच्छी गेंदबाजी की और उन्हें सीरीज का संयुक्त सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया. वहीं, जाकिर अली ने महत्वपूर्ण 91 रन बनाकर वेस्टइंडीज के सामने 287 रन का लक्ष्य रखा.

मेजबान टीम की ओर से कावेम हॉज (55) और कप्तान क्रैग ब्रैथवेट (43) ने संघर्ष किया, लेकिन तैजुल ने सही समय पर विकेट लेकर बांग्लादेश को चौथे दिन यह यादगार जीत दिलाई. इस हार के बाद वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने कहा कि हम सकारात्मक होना चाहते थे और मुझे लगता है शुरुआत भी हमने ठीक की थी लेकिन निश्चित तौर पर हम आगे इसको जारी नहीं कर पाए और दिन के अंत में निराश करने वाला प्रदर्शन रहा.

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: "पानी में बत्तख की तरह..." राहुल द्रविड़ ने पिंक बॉल टेस्ट से पहले ऋषभ पंत को लेकर कही बड़ी बात

यह भी पढ़ें: BCCI में कौन लेगा जय शाह की जगह, कब तक चुना जाएगा अगला सचिव, कब होगा चुनाव? रेस में आया नया नाम- रिपोर्ट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: