
South Africa vs Afghanistan: वर्ल्ड कप (World Cup 2023) के 42वें मैच में साउथ अफ्रीका का मुकाबला अफगानिस्तान की टीम के साथ होगा. अफगानिस्तान की टीम वर्ल्ड कप के अपने आखिरी लीग मैच में एक और बड़ी टीम को हराने की कोशिश करेगी तो वहीं जबकि साउथ अफ्रीका लक्ष्य का पीछा करते हुए अपनी कमजोरियों से पार पाने की कोशिश में होगा. भारत और आस्ट्रेलिया के साथ साउथ अफ्रीका वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पहुंच चुका है लिहाजा उसके लिये इस मैच में बहुत कुछ दाव पर नहीं है. आठ अंक के साथ अफगानिस्तान चौथे स्थान के लिये पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के साथ दौड़ में है. अब उसे टूर्नामेंट में बने रहने के लिये साउथ अफ्रीका को बड़े अंतर से हराना होगा जो मुमकिन नहीं है. पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की तुलना में अफगानिस्तान का रनरेट भी खराब है लिहाजा उसे बड़े अंतर से जीत और दूसरे मैचों के नतीजे अनुकूल रहने की उम्मीद करनी होगी.
South Africa vs Afghanistan (South Africa vs Afghanistan Head-to-head in ODIs)
वनडे में दोनों टीमों के बीच वनडे में केवल 1 ही मैच हुए हैं जिसमें साउथ अफ्रीकी टीम को जीत मिली थी.
South Africa vs Afghanistan Head to Head in ODI World Cup
वर्ल्ड कप में South Africa vs Afghanistan के बीच मैच 2019 में एक मैच हुए थे, जिसमें साउथ अफ्रीका को जीत मिली थी.
साउथ अफ्रीका संभावित XI (South Africa Probable XI)
टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसन, एंडिले फेहलुकवायो, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, गेराल्ड कोएत्ज़ी
अफगानिस्तान XI (Afghanistan Probable XI)
रहमानुल्लाह गुरबाज़, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, राशिद खान, इकराम अलीखिल, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी, नवीन-उल-हक
पिच रिपोर्ट South Africa vs Afghanistan, Narendra Modi Stadium, Ahmedabad)
साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच यह मैच Narendra Modi Stadium, Ahmedabad में खेला जाएगा. यहां की पिच स्पिनरों को मदद करेगी. इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा मिल सकता है. बाद में इस पिच पर स्पिनरों को मदद मिलने लग जाती है. अफगानिस्तान के बाद दमदार स्पिनर्स हैं, जिसका फायदा अफगानिस्तानी टीम उठा सकते हैं दूसरी ओर साउथ अफ्रीका के पास भी केशव महाराज और तबरेज शम्सी जैसे स्पिनर हैं जो इस पिच का फायदा शाम को वक्त उठा सकते हैं. ऐसे में आज जो भी टीम टॉस जीतेगी वह पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी.
Narendra Modi Stadium, Ahmedabad का वनडे रिकॉर्ड
इस मैदान पर अबतक 29 मैच हुए हैं जिसमें 15 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है तो वहीं 14 दफा बाद में बैटिंग करने वाली टीम मैच को जीतने में सफल रही है. 4 नवंबर को इस मैदान पर इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच हुआ था जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम 33 रन से जीतने में सफल रही थी.
South Africa vs Afghanistan, मौसम South Africa vs Afghanistan, Narendra Modi Stadium, Ahmedabad)
अहमदाबाद में आज गर्मी रहेगी. मैच शुरू होने पर तापमान 35 डिग्री तक जाएगा तो शाम को 27 डिग्री तक पहुंचेगा. बारिश की कोई संभावना नहीं और आसमान साफ़ रहेगा.
यह भी पढ़ें: World Cup 2023: "इंग्लैंड टीम को ..", पाकिस्तान टीम कैसे पहुंचेगी सेमीफाइनल में, वसीम अकरम ने बताया अनोखा फॉर्मूला
South Africa vs Afghanistan: इस वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीकी टीम शानदार फॉर्म में रही है और सेमीफाइनल में पहुंच गई है. वहीं, दूसरी ओर अफगानिस्तान टीम के लिए सेमीफाइनल में पहुंचना अब न के बराबर है. लेकिन फिर भी अफगानिस्तान की टीम इस मैच को जीतकर वर्ल्ड कप के इस अभियान को और भी बड़ा बनना चाहेगी. मैच में जीतने के चांस ऑस्ट्रेलिया के ज्यादा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं