विज्ञापन
This Article is From Mar 15, 2024

ICC Stop Clock Rule: T20 विश्व कप से पहले ICC ने इस नियम को लेकर किया बड़ा फैसला, रिज़र्व डे को लेकर सामने आई ये खबर

ICC Stop Clock Rule: आईसीसी ने दिसंबर 2023 में शुरू किया था नियम और अभी इसे इस्तेमाल किया जा रहा है जिसे एक जून 2024 से स्थायी कर दिया जायेगा.

ICC Stop Clock Rule: T20 विश्व कप से पहले ICC ने इस नियम को लेकर किया बड़ा फैसला, रिज़र्व डे को लेकर सामने आई ये खबर
ICC Stop Clock New Rule

ICC Stop Clock Rule: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) अभी प्रयोग पर चल रहे ‘स्टॉप क्लॉक' नियम को आगामी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20I WC 2024) से वनडे और टी20 में हमेशा इस्तेमाल करेगा. आईसीसी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. आईसीसी ने ‘स्टॉप क्लॉक' नियम (ICC Continue stop clock rule fot ODI and T20) दिसंबर 2023 में शुरू किया था और अभी इसे इस्तेमाल किया जा रहा है जिसे एक जून 2024 से स्थायी कर दिया जायेगा. आईसीसी ने अपनी सालाना बोर्ड बैठक के बाद एक बयान में कहा, ‘‘‘स्टॉप क्लॉक' नियम जून 2024 से वेस्टइंडीज और अमेरिका में आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 के साथ सभी वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय में स्थायी हो जायेगा. ''

क्या है स्टॉप क्लॉक नियम 

बयान के अनुसार, ‘‘ट्रायल अप्रैल 2024 तक किया जाना था लेकिन इस ट्रायल के नतीजे साफ दिखायी दे रहे हैं जैसे मैच समय पर खत्म हो रहे हैं जिससे प्रत्येक वनडे मैच में करीबन 20 मिनट बच रहे हैं. '' नियम के अनुसार फील्डिंग  करने वाली टीम को पिछला ओवर खत्म होने के 60 सेकेंड के अंदर नया ओवर शुरू करना होगा. इसके लिए मैदान पर लगी एक ‘इलेक्ट्रोनिक' घड़ी 60 से लेकर शून्य तक उलटी गिनती करेगी और तीसरा अंपायर घड़ी शुरू करने का समय तय कर सकता है.

फील्डिंग करने वाली टीम के ऐसा नहीं करने पर उसे दो चेतावनी दी जायेंगी और इसके बाद के उल्लघंन के लिए प्रत्येक घटना के लिए पांच रन का जुर्माना लगाया जायेगा. आईसीसी ने हालांकि नियम में कुछ अपवाद भी शामिल किये और ऐसी स्थितियों में शुरू हुई घड़ी को रद्द कर दिया जायेगा जिसमें नया बल्लेबाज अगर ओवरों के बीच में आता है, आधिकारिक ‘ड्रिंक्स ब्रेक' तथा किसी बल्लेबाज या फील्डर के चोटिल होने की स्थिति में मैदान पर उपचार किया जाना शामिल है.

T20I WC के सेमीफाइनल और फाइनल के लिए रिज़र्व डे 

इस नियम को तब भी लागू नहीं किया जायेगा अगर करने वाली टीम के नियंत्रण से बाहर की परिस्थितियों के कारण समय खराब हुआ हो. आईसीसी की बैठक में टी20 विश्व कप के (ICC T20 world cup resserve day for semi final and final) सेमीफाइनल (27 जून) और फाइनल (29 जून) के लिए ‘रिजर्व' (सुरक्षित) दिन को भी मंजूरी दी गयी. लीग या सुपर आठ चरण के दौरान पूर्ण मैच के लिए दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर रही टीम को कम से कम पांच ओवर डालने जरूरी होंगे. पर ‘नॉकआउट' मैच में पूर्ण मैच के लिए दूसरी पारी में 10 ओवर डालने की जरूरत होगी.

वैश्विक संचालन संस्था ने भारत और श्रीलंका की सह मेजबानी में होने वाले टी20 विश्व कप 2026 के लिए क्वालीफिकेशन प्रक्रिया को भी मंजूरी दी. टूर्नामेंट में 20 टीम हिस्सा लेंगे जिसमें से 12 खुद क्वालीफाई करेंगी. 2024 विश्व कप में शीर्ष आठ टीम भारत और श्रीलंका के साथ स्वत: क्वालीफाई करेंगी जबकि बचे हुए दो स्थान 30 जून 2024 तक आईसीसी टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में अगली सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग टीम को मिलेंगे. इसके बाद बचे आठ स्थान आईसीसी क्षेत्रीय क्वालीफायर के जरिये तय होंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: