
ICC Stop Clock Rule: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) अभी प्रयोग पर चल रहे ‘स्टॉप क्लॉक' नियम को आगामी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20I WC 2024) से वनडे और टी20 में हमेशा इस्तेमाल करेगा. आईसीसी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. आईसीसी ने ‘स्टॉप क्लॉक' नियम (ICC Continue stop clock rule fot ODI and T20) दिसंबर 2023 में शुरू किया था और अभी इसे इस्तेमाल किया जा रहा है जिसे एक जून 2024 से स्थायी कर दिया जायेगा. आईसीसी ने अपनी सालाना बोर्ड बैठक के बाद एक बयान में कहा, ‘‘‘स्टॉप क्लॉक' नियम जून 2024 से वेस्टइंडीज और अमेरिका में आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 के साथ सभी वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय में स्थायी हो जायेगा. ''
क्या है स्टॉप क्लॉक नियम
बयान के अनुसार, ‘‘ट्रायल अप्रैल 2024 तक किया जाना था लेकिन इस ट्रायल के नतीजे साफ दिखायी दे रहे हैं जैसे मैच समय पर खत्म हो रहे हैं जिससे प्रत्येक वनडे मैच में करीबन 20 मिनट बच रहे हैं. '' नियम के अनुसार फील्डिंग करने वाली टीम को पिछला ओवर खत्म होने के 60 सेकेंड के अंदर नया ओवर शुरू करना होगा. इसके लिए मैदान पर लगी एक ‘इलेक्ट्रोनिक' घड़ी 60 से लेकर शून्य तक उलटी गिनती करेगी और तीसरा अंपायर घड़ी शुरू करने का समय तय कर सकता है.
THE ICC MANDATES STOCK-CLOCK IN WHITE BALL CRICKET...!!! ⏳
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 15, 2024
Starting from the T20 World Cup - teams will be given 60 seconds to start the next over. 2 warnings will be given, there'll be a 5 run penalty in the third time. pic.twitter.com/2TjSwFZALs
फील्डिंग करने वाली टीम के ऐसा नहीं करने पर उसे दो चेतावनी दी जायेंगी और इसके बाद के उल्लघंन के लिए प्रत्येक घटना के लिए पांच रन का जुर्माना लगाया जायेगा. आईसीसी ने हालांकि नियम में कुछ अपवाद भी शामिल किये और ऐसी स्थितियों में शुरू हुई घड़ी को रद्द कर दिया जायेगा जिसमें नया बल्लेबाज अगर ओवरों के बीच में आता है, आधिकारिक ‘ड्रिंक्स ब्रेक' तथा किसी बल्लेबाज या फील्डर के चोटिल होने की स्थिति में मैदान पर उपचार किया जाना शामिल है.
T20I WC के सेमीफाइनल और फाइनल के लिए रिज़र्व डे
इस नियम को तब भी लागू नहीं किया जायेगा अगर करने वाली टीम के नियंत्रण से बाहर की परिस्थितियों के कारण समय खराब हुआ हो. आईसीसी की बैठक में टी20 विश्व कप के (ICC T20 world cup resserve day for semi final and final) सेमीफाइनल (27 जून) और फाइनल (29 जून) के लिए ‘रिजर्व' (सुरक्षित) दिन को भी मंजूरी दी गयी. लीग या सुपर आठ चरण के दौरान पूर्ण मैच के लिए दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर रही टीम को कम से कम पांच ओवर डालने जरूरी होंगे. पर ‘नॉकआउट' मैच में पूर्ण मैच के लिए दूसरी पारी में 10 ओवर डालने की जरूरत होगी.
वैश्विक संचालन संस्था ने भारत और श्रीलंका की सह मेजबानी में होने वाले टी20 विश्व कप 2026 के लिए क्वालीफिकेशन प्रक्रिया को भी मंजूरी दी. टूर्नामेंट में 20 टीम हिस्सा लेंगे जिसमें से 12 खुद क्वालीफाई करेंगी. 2024 विश्व कप में शीर्ष आठ टीम भारत और श्रीलंका के साथ स्वत: क्वालीफाई करेंगी जबकि बचे हुए दो स्थान 30 जून 2024 तक आईसीसी टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में अगली सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग टीम को मिलेंगे. इसके बाद बचे आठ स्थान आईसीसी क्षेत्रीय क्वालीफायर के जरिये तय होंगे.