ICC देगा शुबमन गिल और मोहम्मद सिराज को बड़ा इनाम, लिस्ट में ये खिलाड़ी भी हैं दावेदार

ICC Player Of The Month: गिल (Shubman Gill) ने पिछले महीने सफेद गेंद के दोनों प्रारूपों में शानदार प्रदर्शन किया जबकि सिराज (Md SIraj) ने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की गैर मौजूदगी में नयी गेंद के साथ वनडे में बेहतरीन गेंदबाजी की है.

ICC देगा शुबमन गिल और मोहम्मद सिराज को बड़ा इनाम, लिस्ट में ये खिलाड़ी भी हैं दावेदार

Shubman Gill

ICC Player Of The Month: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को मंगलवार को आईसीसी महीने के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर (ICC Player Of The Month) के पुरस्कार के लिये नामित किया गया है. न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे (Devon Conway) पुरस्कार की दौड़ में तीसरे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अभी तक इस साल में विभिन्न प्रारूपों में तीन शतक और दो अर्धशतक लगा दिये हैं.

गिल (Shubman Gill) ने पिछले महीने सफेद गेंद के दोनों प्रारूपों में शानदार प्रदर्शन किया जबकि सिराज (Md SIraj) ने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की गैर मौजूदगी में नयी गेंद के साथ वनडे में बेहतरीन गेंदबाजी की है. गिल ने मुंबई में श्रीलंका के खिलाफ पहला टी20 खेला जिसमें सात रन ही बना सके लेकिन तीसरे मैच में 46 रन बनाये. इसके बाद तीन वनडे में 70, 21 और 116 रन बनाये.

(Ind vs Nz) न्यूजीलैंड के खिलाफ हैदराबाद में पहले वनडे में उन्होंने 149 गेंद में 208 रन की पारी खेली जबकि दूसरे छोर से कोई बल्लेबाज 28 के पार नहीं जा सका था.


वह वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने वाले सबसे युवा क्रिकेटर बन गए. इसके बाद अगली दो पारियों में नाबाद 40 और 112 रन बनाये. उन्होने तीन मैचों की वनडे श्रृंखला में सर्वाधिक स्कोर के पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) के रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए 360 रन बनाये.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

दूसरी ओर सिराज (Md Siraj) ने श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में सात ओवर में 30 रन देकर दो विकेट लिये. इसके बाद अगले दो मैचों में क्रमश: तीन और चार विकेट चटकाये. न्यूजीलैंड के खिलाफ हैदराबाद में उन्होंने चार विकेट लिये और दूसरे मैच में छह ओवर में महज दस रन देकर एक विकेट लिया.