विज्ञापन

ICC U-19 Womens T20 World Cup: भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 9 विकेट से रौंदा, फाइनल में इस टीम से होगा सामना

ICC U-19 Womens T20 World Cup: आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में भारत ने इंग्लैंड को 9 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम फाइनल में पहुंच गई है, जहां 2 फरवरी को उसका सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा.

ICC U-19 Womens T20 World Cup: भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 9 विकेट से रौंदा, फाइनल में इस टीम से होगा सामना
ICC U-19 Womens T20 World Cup: भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 9 विकेट से रौंदा

गत विजेता भारत ने शुक्रवार को ब्यूमास ओवल में आईसीसी महिला अंडर-19 टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 9 विकेट से रौंदकर फाइनल में जगह बनाई, जहां उसका सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करने के बाद, डेविना पेरिन और कप्तान एबिगेल नॉरग्रोव की अगुआई में इंग्लैंड ने मजबूत शुरुआत की. लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने दूसरे हाफ में खेल का रुख पलट दिया और इंग्लैंड को 20 ओवर में 113/8 पर रोक दिया.

जवाब में, जी कामिलिनी की 56 रनों की अर्द्धशतकीय पारी की बदौलत भारत ने 15 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया और फाइनल में जगह बना ली, जो रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला जाएगा. पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में शानदार शुरुआत की, डेविना पेरिन ने 40 गेंदों पर दो बड़े छक्कों और चार चौकों की मदद से 45 रन बनाए, और कप्तान अबी नॉरग्रोव ने 25 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 30 रन बनाए, जिससे इंग्लैंड ने हाफवे पर 73-2 का स्कोर बनाया.

हालांकि, दूसरे हाफ में भारत के गेंदबाजों ने खेल को पलट दिया, जिसमें परुनिका सिसोदिया (3-21) और आयुषी शुक्ला (2-21) ने वापसी की. आयुषी ने महत्वपूर्ण झटके दिए, पेरिन और नॉरग्रोव दोनों को आउट किया, जिससे इंग्लैंड की स्कोरिंग गति धीमी हो गई. वैष्णवी शर्मा (3-23) ने शानदार 16वें ओवर में तीन विकेट चटकाए, जिससे इंग्लैंड का स्कोर 92-8 हो गया. अमृता सुरेनकुमार के आखिरी ओवर में किए गए जोरदार प्रयास से इंग्लैंड 20 ओवर में 113 रन तक पहुंच पाया.

भारत ने रन चेज की शानदार शुरुआत की और पावरप्ले में बिना कोई विकेट खोए 44 रन बनाए. त्रिशा गोंगडी ने 29 गेंदों में 35 रन बनाए, जिसके बाद फोबे ने महत्वपूर्ण विकेट लिया. कमलिनी जी और सनिल्का चाल्के ने 10वें ओवर में भारत को 70-1 के स्कोर पर पहुंचाया और फिर चार ओवर शेष रहते जीत दर्ज की.

मैच के बाद भारत की कप्तान निकी प्रसाद ने कहा,"एक कप्तान के तौर पर, मुझे वाकई गर्व है. एक खिलाड़ी के तौर पर, मुझे वाकई खुशी है कि हम ट्रॉफी उठाने के एक कदम और करीब आ गए हैं. हम आज तक कड़ी मेहनत कर रहे हैं और हम एक कदम और करीब आ गए हैं. सेमीफाइनल में पहुंचने से पहले, हम जानते थे कि इंग्लैंड हमें कड़ी टक्कर देगा. उन्होंने वास्तव में अच्छी शुरुआत की, लेकिन हम शांत रहना चाहते थे और अच्छी गेंदें फेंकना चाहते थे और जल्दी विकेट लेना चाहते थे."

निकी प्रसाद ने आगे कहा,"मुझे लगता है कि हम सभी अपनी भूमिकाओं के बारे में स्पष्ट हैं. हर दिन कोई न कोई टीम की जिम्मेदारी लेता है. फाइनल के लिए पूरी तरह तैयार. कोई घबराहट नहीं. हम वाकई उत्साहित हैं और वहां जाकर हावी होना चाहते हैं."

बता दें, भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच फाइनल मुकाबला 02 फरवरी को कुआलालंपुर के बयूमास ओवल मैदान पर होना है. यह मुकाबला दोपहर 12:30 बज शुरू होगा.

यह भी पढ़ें: Champions Trophy: ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका या इंग्लैंड नहीं बल्कि पूर्व दिग्गज ने इन दो दोशों को बताया जीत दावेदार

यह भी पढ़ें: Virat Kohli: 13 साल बाद रणजी खेलने उतरे विराट का यू उखड़ा ऑफ-स्टंप, बस देखते रह गए कोहली

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: