
ICC Test Ranking: शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खत्म हुए चार मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने पुरुषों की टेस्ट बैटिंग रैंकिंग में अपने और आईसीसी रैंकिंग (ICC Ranking)में नंबर एक पायदान पर काबिज स्टीव स्मिथ (Steven Smith) के बीच के अंतर को और कम कर लिया है. कोहली ने एडिलेड टेस्ट (Adelaide Test) की पहली पारी में 74 रन की पारी खेली और अगर वह दूसरी पारी में भी एक और ऐसी पारी खेल देते, तो दोनों के बीच का अंतर और ज्यादा पट जाता. पहली पारी में खेली गई इस 74 रन की पारी की बदौलत विराट (Virat Kohli) को दो प्वाइंट मिले, तो स्मिथ ने 1 और नाबाद 1 रन बनाया. इस प्रदर्शन से स्मिथ को दस प्वाइंट्स का नुकसान झेलना पड़ा. नतीजा यह रहा कि विराट ने मिले फायदे अंकों के अंतर को 25 से 13 कर दिया. वहीं, लबुशेन ने 47 और 6 रन की पारी खेली, जिससे यह ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज अंकों के मामले में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 839 पर पहुंच गया है.
यह भी पढ़ें: पैट कमिंस ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और क्यूरेटर तक पहुंचायी अपनी इच्छा
वहीं, कंगारू कप्तान टिम पेन ने नाबाद 73 रन की पारी से 592 प्वाइंट्स बटोरकर करियर की सर्वश्रेष्ठ 33वीं पायदान पर पहुंच गए. इससे पहले उनका बेस्ट क्रमांक साल 2018 में था, जब वह 45वें नंबर पर पहुंच गए थे. दूसरी पारी में नाबाद 51 रन की पारी खेलने वाले ओपनर जो बर्न्स साल 2016 के बाद से पहली बार टॉप-50 बल्लेबाजों में जगह बनाते हुए 48वें नंबर पर पहुंच गए हैं.
यह भी पढ़ें: भारत को एक और बड़ा झटका, शमी बाकी तीन टेस्ट मैचों से हुए बाहर!!
गेंदबाजों की बात करें, तो हेजलवड पांच विकेट चटकाकर फिर से 805 प्वाइंट्स के साथ शीर्ष पांच में पहुंच गए हैं. मार्च 2018 के बाद उनके साथ ऐसा पहली बार हुआ है. चार विकेट लेने वाले आर. अश्विन अब रैंकिंग में बुमराह से आगे निकलते हुए टॉप भारतीय बॉलर बन गए हैं. अब अश्विन दुनिया के नंबर नौ गेंदबाज बन गए हैं. बहरहाल, हार के बाद विराट का नबंर एक गद्दी के नजदीक पहुंचना एक सकारात्मक खबर है, लेकिन अब जब विराट अगले तीन टेस्ट में नहीं होंगे, तो जाहिर है कि स्मिथ और उनके बीच का अंतर और गहरा जाएगा.
VIDEO: कुछ समय पहले विराट ने अपने करियर को लेकर बड़ा ऐलान किया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं