
T20 World Cup Pakistan Team: टी-20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की टीम में दिग्गज शोएब मलिक (Shoaib Malik) का नाम नहीं है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. यही नहीं खुद मलिक भी खुद के नाम को टीम में ने देखकर हैरान रह गए. जिसके बाद मलिक ने एक ट्वीट किया जिसकी खूब चर्चा हुई. मलिक के टीम में ने होने के बाद पूर्व क्रिकेटों ने भी अपनी राय देनी शुरू कर दी. अब मोहम्मद हफीज ने मलिक को लेकर कहा है कि, मैंने उसे पहले ही संन्यास लेने के लिए कहा था.
हफीज ने क्रिकेट पाकिस्तान के साथ अपनी बात आगे रखते हुए कहा कि, 'जब मैंने संन्याल लिया तो मैंने मलिक को भी रिटायरमेंट लेने को कहा था. क्योंकि मुझे पता था कि उसके टैलेंट को यहां ज्यादा सम्मान नहीं मिलेगा. शोएब ने 2020 से लेकर 2021 तक बढ़िया क्रिकेट खेली, इस उम्र में भी इतनी कमाल की फिटनेस को बनाए रखना बड़ी बात है.'
हफीज ने अपनी बात आगे रखते हुए कहा, 'दुर्भाग्य से जब उन्होंने वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी, तब भी उन्हें विदाई मैच नहीं दिया गया था, उनके कमाल के करियर को देखते हुए वो विदाई मैच के हकदार थे.'
बता दें कि शोएब मलिक पाकिस्तान के बेस्ट प्लेयर्स में से एक रहे हैं. उन्होंने टी-20 क्रिकेट में दस हजार से ज्यादा रन बनाए हैं. वो पाकिस्तान की ओर से टी-20 में ऐसा कमाल करने वाले इकलौते बल्लेबाज भी हैं. इसके अलावा मलिक टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज हैं.
टी20 World कप के लिए पाकिस्तान टीम:
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद और उस्मान कादिर. रिजर्व खिलाड़ी: फखर जमां, मोहम्मद हरिस एंड शाहनवाज़ दहनी.
स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं