विराट कोहली ने स्टीव स्मिथ के लिए किया था ऐसा दिल जीतने वाला काम, आईसीसी ने VIDEO किया शेयर..

इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली (Virat Kohli) औऱ स्टीव स्मिथ (Steve Smith) दोनों एक दूसरे को कड़ी टक्कर देते हैं. क्रिकेट पंडित लगातार बहस करते रहते हैं कि दोनों बल्लेबाजों में से कौन बेस्ट है

विराट कोहली ने स्टीव स्मिथ के लिए किया था ऐसा दिल जीतने वाला काम, आईसीसी ने VIDEO किया शेयर..

विराट कोहली ने स्टीव स्मिथ के लिए किया था ऐसा दिल जीतने वाला काम

इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली (Virat Kohli) औऱ स्टीव स्मिथ (Steve Smith) दोनों एक दूसरे को कड़ी टक्कर देते हैं. क्रिकेट पंडित लगातार बहस करते रहते हैं कि दोनों बल्लेबाजों में से कौन बेस्ट है. दोनों की तुलना बराबर होती है. बता दें कि आईसीसी ने एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है जिसमें कोहली अपने प्रतिदिवंदी स्मिथ के लिए दिल जीतने वाला काम कर रहे हैं. दरअसल 2019 के वर्ल्डकप में ऑस्ट्रेलिया और भारत की टीम ओवल में मैच खेल रही थी, उस दौरान जब स्मिथ फील्डिंग कर रहे थे तो भारतीय फैन्स उन्हें  'धोखेबाज, धोखेबाज' कहकर चिढ़ा रहे थे. ऐसे में कोहली ने दिल जीतने वाला जेस्चर दिखाया और भारतीय फैन्स से शांत रहकर स्मिथ का हौसला अफजाई करने को कहा था.

बता दें कि वर्ल्डकप 2019 (Cricket World Cup 2019) में आजके ही दिन यानि 9 जून को ओवल में मैच खेला गया था. उस घटने को याद कर आईसीसी ने वीडियो शेयर किया है. कोहली के इस कार्य को आईसीसी ने 'स्पिरिट ऑफ क्रिकेट' करार दिया था. बता दें कि कोहली के द्वारा दिखाई गई इस भावना ने हर किसी का दिल जीत लिया था. सोशल मीडिया पर कोहली की जमकर ताऱीफ हुई थी. यहां तक कि स्मिथ ने भी विराट कोहली लेकर कहा था कि उन्होंने जो किया वो सराहनीय है.

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत

बता दें कि इस मैच में शिखर धवन ने शानदार 117 रन और विराट कोहली ने 82 रनों की पारी खेली थी. भारत ने 50 ओवर में 352 रन बनाए थे जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 50 ओवर में 316 रन ही बना सकी थी. भारत यह मैच 36 रनों से जीतने में सफल रहा था. गौरतलब है कि 2019 वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में भारत को न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. भारतीय टीम के सेमीफाइनल में हार के बाद वर्ल्डकप से बाहर होने पर फैन्स काफी दुखी भी हुए थे. .

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर ब़ड़ी बात कही थी.