विज्ञापन
This Article is From Oct 12, 2020

आईसीसी ने यह समय सीमा तय की अगले चेयरमैन पद के लिए नामांकन भेजने के लिए

आईसीसी ने कहा, ‘अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद बोर्ड आज पुष्टि करता है कि उसके अगले चेयरमैन के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इसके दिसंबर की शुरुआत में संपन्न होने की उम्मीद है.' नामांकन की पक्रिया हालांकि पहले ही तरह रहेगी जिसमें बोर्ड ऑफ डायरेक्टर एक उम्मीदवार को नामांकित करता है

आईसीसी ने यह  समय सीमा तय की अगले चेयरमैन पद के लिए नामांकन भेजने के लिए
आईसीसी का लोगो
दुबई:

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) शशांक मनोहर (Shashank Manohar) की जगह चेयरमैन पद के संभावित नाम भेजने के लिए अपने निदेशक मंडल (बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स) को सोमवार को 18 अक्टूबर तक का समय दिया.  इससे के साथ नामांकन प्रक्रिया को लेकर चला आ रहा गतिरोध खत्म हो गया. इस प्रक्रिया की निगरानी आईसीसी की आडिट समिति का स्वतंत्र चेयरमैन करेगा. क्रिकेट की वैश्विक संस्था (ICC) ने हालांकि कई उम्मीदवारों की मौजूदगी में मतदान प्रक्रिया को लेकर रुख साफ नहीं किया. 

यह भी पढ़ें: शोएब मलिक ने टी20 से संन्यास पर स्पष्ट की अपनी स्थिति, बोले कि....

यही कारण है कि आईसीसी ने कहा है कि अगला चेयरमैन दिसंबर से ही पद संभाल पाएगा. आईसीसी ने विज्ञप्ति में कहा, ‘प्रकिया शुरू हो चुकी है जिसकी निगरानी आईसीसी आडिट समिति का स्वतंत्र चेयरमैन करेगा और पहला चरण संभावित उम्मीदवारों का नामांकन है जो मौजूदा बोर्ड आफ डायरेक्टर्स को 18 अक्टूबर 2020 तक करना है.'

यह भी पढ़ें:  केकेआर को सुनील नरेन के बॉलिंग एक्शन का समाधान जल्द निकलने की उम्मीद, लेकिन बड़े सवाल ये हैं 

आईसीसी ने कहा, ‘अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद बोर्ड आज पुष्टि करता है कि उसके अगले चेयरमैन के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इसके दिसंबर की शुरुआत में संपन्न होने की उम्मीद है.' नामांकन की पक्रिया हालांकि पहले ही तरह रहेगी जिसमें बोर्ड ऑफ डायरेक्टर एक उम्मीदवार को नामांकित करता है और दूसरा निदेशक उसका अनुमोदन करता है.  विज्ञप्ति के अनुसार, ‘जैसा की आईसीसी संविधान में कहा गया है, पात्र होने के लिए, संभावित उम्मीदवार मौजूदा या पूर्व आईसीसी निदेशक होना चाहिए.'

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: