विज्ञापन
This Article is From Oct 18, 2023

ICC Ranking update: इस नंबर पर पहुंचकर रोहित शर्मा ने ODI रैंकिंग में मचाया तहलका, बाबर की बादशाहत खतरे में

ICC ODI Batting Rankings: बाबर आजम की बादशाहत खतरे में हैं. दरअसल, गिल इस समय दूसरे नंबर पर हैं और दोनों के बीच प्वाइंट का अंतर केवल 18 अंकों का है. ऐसे में उम्मीद है कि इस वर्ल्ड कप के दौरान गिल ने एक या दो शतक लगा दिया तो फिर बाबर को नंबर वन की कुर्सी से उतरना होगा

ICC Ranking update: इस नंबर पर पहुंचकर रोहित शर्मा ने ODI रैंकिंग में मचाया तहलका, बाबर की बादशाहत खतरे में
ICC Ranking update: रोहित शर्मा का धमाका

ICC Ranking update: आईसीसी (ICC) वनडे (ODI) बल्लेबाजी रैंकिंग में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कमाल करते हुए 5 स्थानों की छलांग लगा दी है. बता दें कि 10 अक्टूबर को जारी रैंकिंग में रोहित 11वें नंबर पर थे. लेकिन अब ताजा रैंकिग में हिट मैन छठे नंबर पर आ गए हैं. इसके अलावा ताजा वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग के टॉप 10 में भारत के 3 बल्लेबाज शामिल है. शुभमन गिल नंबर 2 पर तो रोहित शर्मा नंबर 6 पर मौजूद हैं. इसके अलााव विराट कोहली वर्तमान रैंकिंग में नंबर 9 पर विराजमान हैं. इसके अलावा रोहित शर्मा इस समय टेस्ट और वनडे रैंकिंग में टॉप 10 में मौजूद रहने वाले इकलौते भारतीय हैं. 

यह भी पढ़ें: World Cup: ये हैं विश्व कप इतिहास के 4 सबसे बड़े उलटफेर, भारत भी हो चुका है शिकार

यह भी पढ़ें: World Cup 2023: नीदरलैंड्स ने साउथ अफ्रीका को हराकर चौंकाया, Points Table में मचाई उथल-पुथल, इस टीम के लिए सेमीफाइनल की राह हुई मुश्किल

दरअसल, इस वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा जबरदस्त फॉर्म में हैं. अबतक उन्होंने एक शतक लगा दिया है. पाकिस्तान के खिलाफ रोहित ने 86 रन की पारी खेली थी तो वहीं अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार 131 रन बनाकर धमाका कर दिया था. अब रोहित वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं. 

इस समय वनडे रैंकिंग में नंबर वन पर पाकिस्तान के बाबर आजम मौजूद हैं. जिनके पास इस समय 836 प्वाइंट्स है. वहीं, शुभमन गिल 818 प्वाइंट के साथ दूसरे नंबर पर काबिज हैं. डिकॉक तीसरे नंबर पर,  रासी वेन डेर डूसेन के चौथे नंबर पर हैं तो हैरी टेक्टर पांचवें पर हैं. रोहित शर्मा 719 प्वाइंट के साथ छठे नंबर पर हैं, कोहली 711 प्वाइंट के साथ 9वें नंबर पर मौजूद हैं. 

बाबर आजम को शुभमन गिल से खतरा

बाबर आजम की बादशाहत खतरे में हैं. दरअसल, गिल इस समय दूसरे नंबर पर हैं और दोनों के बीच प्वाइंट का अंतर केवल 18 अंकों का है. ऐसे में उम्मीद है कि इस वर्ल्ड कप के दौरान गिल ने एक या दो शतक लगा दिया तो फिर बाबर को नंबर वन की कुर्सी से उतरना होगा. इसके अलावा रोहित शानदार फॉर्म में हैं. भले ही रोहित नंबर 6 पर हैं लेकिन उनकी बल्लेबाजी देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह बल्लेबाज इसी तरह के खेलता रहा तो नंबर वन वनडे रैंकिंग की कुर्सी भी हासिल कर सकता है. दूसरी ओर बाबर अबतक केवल एक ही अर्धशतक जमा पाए हैं, भले ही उन्होंने एक अर्धशतक लगाया है लेकिन उनकी बल्लेबाजी में वो बात नजर नहीं आई है 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com