ICC RANKING: हैट्रिक से लसिथ मलिंगा ने रैंकिंग में लगायी लंबी छलांग

ICC RANKING: हैट्रिक से लसिथ मलिंगा ने रैंकिंग में लगायी लंबी छलांग

लसिथ मलिंगा

खास बातें

  • मलिंगा ने चटकाए थे चार गेंदों पर चार विकेट
  • न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे मैच में जड़ी हैट्रिक
  • मलिंगा के करियर की 5वीं हैट्रिक
दुबई:

न्यूजीलैंड के खिलाफ हैट्रिक सहित चार गेंदों पर चार विकेट लेने वाले श्रीलंका के अनुभवी तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा (LasitH malinga) vs आईसीसी की ताजा टी-20 रैंकिंग में बहुत ही लंबी छलांग लगाई है. शुक्रवार को खेले गए टी20 मुकाबले में मलिंगा ने चार गेंदों पर लगातार चार विकेट लेने का कारनामा किया था. लसिथ (Lasith Malinga) ऐसा करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं. 

यह भी पढ़ें:  जब सचिन तेंदुलकर ने दिया अब्दुल कादिर की इस चुनौती का जवाब, Rare VIDEO

मलिंगा ने शुक्रवार को न्यूजीलैंड के साथ खेले गए तीसरे और आखिरी टी-20 मैच में चार ओवर में एक मेडन सहित छह रन देकर पांच विकेट चटकाए. उनके इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को 37 रनों से करारी शिकस्त दी. इससे लसिथ मलिंगा ने टी20 रैंकिंग में बीस पायदान की लंबी छलांग लाग दी है. 


यह भी पढ़ें: कुछ ऐसे सचिन तेंदुलकर और अनिल कुंबले ने दी अब्दुल कादिर को श्रृद्धांजलि

मलिंगा टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 100 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. टी-20 रैंकिंग में मलिंगा अब नंबर 21 के गेंदबाज हैं, तो अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान शीर्ष पर बने हुए हैं. 

VIDEO:  धोनी के संन्यास पर युवा क्रिकेटरों के विचार सुन लीजिए. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

न्यूजीलैंड के मिशेल सेंटनर छह पायदान ऊपर चढ़कर पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं जबकि भारतीय लेग स्पिनर कुलदीप यादव आठवें पायदान पर बरकरार है