
Cricket World Cup 2023: विश्व कप का पहला मैच इंग्लैंड (ENG vs NZ) और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच को लेकर फैन्स के बीच काफी उत्साह नजर आ रहा था लेकिन मैच के दौरान स्टेडियम (Narendra Modi Stadium, Ahmedabad) बिल्कुल खाली नजर आया है. जिसे देखकर सोशल मीडिया पर फैन्स हैरान हैं. दरअसल, पहले यह बात सामने आई थी कि विश्व कप मैच के सभी टिकट बिक गए हैं लेकिन जब मैच शुरू हुआ तो स्टेडियम में दर्शक काफी कम फैन्स मौजूद नजर आए. जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोग इसपर रिएक्ट करते नजर आए. यही नहीं इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर डेनियल व्याट ने सोशल मीडिया मंच X पर पोस्ट शेयर कर रिएक्ट किया और लिखा है "दर्शक कहां हैं..."
Where's the crowd !?
— Danielle Wyatt (@Danni_Wyatt) October 5, 2023
डेनियल व्याट की इस बात को लेकर फैन्स लगातार रिएक्ट कर रहे हैं. बता दें कि विश्व कप के आगाज से यहां तक कहा गया था कि विश्व कप के सभी मैचों के टिकट बिक गए हैं लेकिन इस मैच में जिस तरह से स्टेडियम खाली नजर आया है उसने यकीनन मैनेजमेंट पर सवाल पैदा कर दिया है. वहीं, इस मैच की बात की जाए तो न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने टॉस जीतकर पहले फील़्डिंग करने का फैसला किया था.
यूसुफ पठान ने ODI World Cup 2023 के लिए चुनी टॉप 4 टीमें, जो पहुंच सकती हैं सेमीफाइनल में
Really hope the Stadium gets filled a bit by evening.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 5, 2023
The World Cup opener deserves more public on the stands! pic.twitter.com/oDknm9qEGD
A packed stadium with crowd wearing India's practice jersey for #ENGvNZ match. pic.twitter.com/BRh5RoulL1
— Silly Point (@FarziCricketer) October 5, 2023
बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ आजके मैच का हिस्सा स्टोक्स नहीं हैं. दरअसल, बेन स्टोक्स कूल्हे की चोट के कारण आजके मैच से बाहर हैं . गुस एटकिंसन, रीसे टॉपली, डेविड विले भी अंतिम एकादश में शामिल नहीं किए गए हैं. वहीं, घुटने की चोट से जूझ रहे केन विलियमसन भी आजका मैच नहीं खेल रहे हैं. जिनकी जगह लाथम कप्तानी कर रहे हैं . लॉकी फर्ग्युसन भी चोट के कारण बाहर हैं जबकि ईश सोढी और टिम साउदी भी नहीं खेल रहे .
इंग्लैंड प्लेइंग इलेवन
जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, हैरी ब्रुक, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम कुरेन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड
न्यूजीलैंड प्लेइंग इलेवन
डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मैट हेनरी, मिशेल सेंटनर, जेम्स नीशम, ट्रेंट बोल्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं