ICC ODI Rankings: बल्‍लेबाजों में विराट कोहली और गेंदबाजों ने जसप्रीत बुमराह की बादशाहत कायम

ICC ODI Rankings: बल्‍लेबाजों में विराट कोहली और गेंदबाजों ने जसप्रीत बुमराह की बादशाहत कायम

गेंदबाजों की वनडे रैंकिंग में Jasprit bumrah ने 774 अंकों के साथ शीर्ष स्‍थान बरकरार रखा है

खास बातें

  • ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में कोहली ने बनाए 319 रन
  • दूसरे स्‍थान पर रोहित शर्मा और तीसरे स्‍थान पर हैं रॉस टेलर
  • बॉलर्स में राशिद खान को पीछे छोड़ दूसरे नंबर पर आए बोल्‍ट
दुबई:

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की ओर से जारी वनडे रैंकिंग (ICC ODI Rankings) में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने बल्‍लेबाजों की सूची और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने गेंदबाजों की सूची में अपना शीर्ष स्‍थान बरकरार रखा है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई पांच मैचों की वनडे सीरीज में 310 रन बनाने के बाद कोहली पहले स्थान पर काबिज रहे जबकि रोहित शर्मा ने सीरीज में 202 रन के बूते रैंकिंग में दूसरा स्थान बरकरार रखा है. केदार जाधव के हरफनमौला खेल ने उन्हें पांच मैचों की सीरीज के बाद 11 स्थानों के साथ करियर के सर्वश्रेष्ठ 24वें स्थान पर पहुंचा दिया है.

इसलिए रिकी पोन्टिंग को वर्ल्ड कप में विराट कोहली व धोनी का साथ पसंद है

भारत को घरेलू मैदान पर खेली गई पांच वनडे मैचों की सीरीज में ऑस्‍ट्रेलिया के हाथों 2-3 से हार का सामना करना पड़ा था.इसके बावजूद विराट (Virat Kohli) का शीर्ष क्रम बरकरार है.दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने श्रीलंका के खिलाफ समाप्त हुई घरेलू सीरीज में टीम की 5-0 से जीत में बड़ी भूमिका निभाने के बाद बल्लेबाजों की रैंकिंग में चौथा स्थान हासिल किया. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने सीरीज में 353 रन बनाए जिसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं. इस प्रदर्शन से उन्होंने रैंकिंग में चार स्थानों का सुधार किया. न्यूजीलैंड के दिग्गज रॉस टेलर तीसरे स्थान पर बने हुए हैं.


बुमराह जैसे एक्‍शन से बॉलिंग करता है यह लड़का, फैन ने कहा 'पहले मुरली जैसा, फिर बुमराह'

बॉलर्स की रैंकिंग में बुमराह (Jasprit Bumrah) 774 अंक के साथ शीर्ष पर है. न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने बांग्लादेश के खिलाफ छह विकेट लेकर दूसरे स्थान पर अपनी जगह बनाई और अफगानिस्तान के राशिद खान को तीसरे पायदान पर धकेल दिया है. दक्षिण अफ्रीका के लेग स्पिनर इमरान ताहिर ने श्रीलंका के खिलाफ नौ विकेट चटकाने के बाद सात स्थानों का सुधार किया. वह रैंकिंग में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं. हरफनमौला खिलाड़ियों की सूची में राशिद खान शीर्ष पर बने हुए हैं, टॉप-5 में हांलाकि कोई भी भारतीय नहीं है. वनडे की टीम रैंकिंग में इंग्लैंड पहले और भारत दूसरे स्थान पर बरकरार है. न्यूजीलैंड मामूली अंतर से दक्षिण अफ्रीका को पछाड़ कर तीसरे स्थान पर पहुंच गया है जबकि ऑस्ट्रेलिया पाकिस्तान को धकेलकर पांचवें स्थान पर पहुंच गया है. दक्षिण अफ्रीका को एक अंक का फायदा हुआ है जबकि श्रीलंका को दो अंक का नुकसान हुआ है. (इनपुट: एजेंसी)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वीडियो: ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज जीत के बाद यह बोले विराट