विज्ञापन
This Article is From Jun 02, 2021

ICC ODI रैंकिंग में विराट कोहली दूसरे नंबर पर, इन दो खिलाड़ियों को जबरदस्त फायदा, देखें टॉप 10

ताजा वनडे रैंकिंग (ICC Men's ODI Player Rankings) में श्रीलंका के कप्तान कुसल परेरा और दुष्मंथा चमीरा (Dushmantha Chameera and captain Kusal Perera) को फायदा मिला है

ICC ODI रैंकिंग में विराट कोहली दूसरे नंबर पर, इन दो खिलाड़ियों को जबरदस्त फायदा, देखें टॉप 10
आईसीसी ने घोषित की ताजा वनडे रैंकिंग

आईसीसी ने लेटेस्ट वनडे रैंकिंग की घोषणा कर दी है. ताजा वनडे रैंकिंग (ICC Men's ODI Player Rankings) में श्रीलंका के कप्तान कुसल परेरा और दुष्मंथा चमीरा (Dushmantha Chameera and captain Kusal Perera) को फायदा मिला है. चमीरा ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार परफॉर्मेंस किया था जिसका उन्हें रैंकिंग में फायदा मिला है. वनडे रैंकिंग में 27 स्थानों की बड़ी छलांग लगाते हुए 33वें नंबर पर पहुंच गए हैं. वहीं, कुसल परेरा वनडे रैंकिंग में 42वें पायदान पर आ गए हैं. उन्हें 13 स्थान का फायदा मिला है. परेरा ने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में अच्छा परफॉर्मेंस किया था. परेरा ने तीसरे वनडे में शतक भी ठोका था जो उनके करियर का छठा सेंचुरी था.

किरण मोरे का खुलासा, धोनी को टीम में लाने के लिए गांगुली से की थी बहस, मनाने में 10 दिन लगे

पाकिस्तान के बाबर आजम (Babar Azam) वनडे रैंकिंग में नंबर वन पर कायम हैं तो वहीं कोहली (Virat KOhli) नंबर 2 पर बरकार हैं. आजम के पास 865 रेटिंग प्वाइंट्स है तो वहीं कोहली के पास 857 रेटिंग प्वाइंट्स हैं. भारत के हिट मैन रोहित शर्मा ताजा वनडे रैंकिंग में तीसरे नंबर पर मौजूद हैं. रोहित 825 रेटिंग प्वाइ्ंट्स के साथ नंबर 3 पर मौजूद हैं. टॉप-10 में भारत, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के 2-2 बल्लेबाज हैं.

सूर्यकुमार यादव ने बीवी को कहा, 'बिरयानी से ज्यादा पसंद करता हूं', राशिद खान ने पूछा मजेदार सवाल

नंबर 4 पर न्यूजीलैंड के रॉस टेलर हैं. टेलर के पास 801 रेटिंग प्वाइंट्स मौजूद हैं. टॉप 5 में ऑस्ट्रेलिया के एरोन फिंच मौजूद हैं. फिंच 791 प्वाइंट्स के साथ रैंकिंग में नंबर 5 पर मौजूद हैं. बता दें कि हाल ही में बांग्लादेश ने श्रीलंका को वनडे सीरीज में 2-1 से हराकर सीरीज जीतने का कमाल कर दिखाया था. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: