
ICC Reveals Reason Behind PCB Official's Absence : चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल (Champioon Trophy Final) के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में अपने प्रतिनिधि को मंच पर न भेजने के कारण आलोचनाओं से घिरे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने दुबई में रविवार को हुए कार्यक्रम के दौरान अपने प्रतिनिधि की अनदेखी करने पर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के सामने विरोध दर्ज कराया था. टेलीकॉम एशिया स्पोर्ट ने सोमवार को एक रिपोर्ट में कहा कि पीसीबी के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि "पीसीबी ने आईसीसी प्रबंधन को कड़े शब्दों में पत्र लिखकर विरोध जताया है कि स्टेडियम में मौजूद उसके प्रतिनिधि को समारोह के लिए पोडियम पर आमंत्रित क्यों नहीं किया गया." इस मु्द्दे पर अब आईसीसी की ओर से जवाब आया है.
क्रिकेट पाकिस्तान के रिपोर्ट के अनुसार आईसीसी ने इस बारे में जवाब दिया है. रिपोर्ट के अनुसार आईसीसी के प्रवक्ता ने कहा कि "पीसीबी प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मोहसिन नकवी को फाइनल समारोह में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया था, लेकिन वे नहीं आए." ICC प्रवक्ता की ओर से कहा गया है कि, "श्री नकवी उपलब्ध नहीं थे और फाइनल के लिए दुबई नहीं गए..आईसीसी केवल मेजबान बोर्ड के प्रमुख को ही पुरस्कार समारोह में भाग लेने के लिए आमंत्रित करता है, जैसे कि अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, चेयरमैन या सीईओ. अन्य बोर्ड अधिकारी, भले ही वे आयोजन स्थल पर मौजूद हों, लेकिन वे मंच की कार्यवाही का हिस्सा नहीं हो सकते हैं."
आईसीसी ने सीधे तौर पर स्पष्ट किया कि यह नियम सिर्फ़ चैंपियंस ट्रॉफी तक सीमित नहीं है, बल्कि पिछले सभी आयोजनों में लागू होता है. ट्रॉफी देते समय पीसीबी का कोई भी अधिकारी मंच पर नहीं था, ऐसा इसलिए क्योंकि पाकिस्तान का नामित प्रतिनिधि मौजूद नहीं था.
फाइनल की बात करें तों भारत ने 4 विकेट से मैच को जीत लिया और तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने में सफलता हासिल की. फाइनल में रोहित शर्मा को प्लेयऱ ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं