विज्ञापन
This Article is From Feb 14, 2019

वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शैनोन गैब्रियल पर चार वनडे का प्रतिबंध, यह है कारण...

वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शैनोन गैब्रियल पर चार वनडे का प्रतिबंध, यह है कारण...
प्रतिबंध के कारण गैब्रियल इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले चार मैचों में नहीं खेल पाएंगे (AFP फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
जो रूट के खिलाफ की थी अपमानजनक टिप्‍पणी
इंग्‍लैंड के खिलाफ पहले चार मैचों में नहीं खेल सकेंगे
मैच फीस का 75% जुर्माना, तीन डिमैरिट अंक जुड़े
सेंट लूसिया:

इंग्‍लैंड के कप्‍तान जो रूट (Joe Root) के खिलाफ अपमानजनक टिप्‍पणी करना वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शैनोन गैब्रियल (Shannon Gabriel)को बेहद महंगा पड़ा है. गैब्रियल को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC)की आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिये चार वनडे के लिये निलंबित कर दिया गया है. इस प्रतिबंध के कारण वह इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले चार मैचों में नहीं खेल पाएंगे. गौरतलब है कि गैब्रियल 43 टेस्‍ट, 18 वनडे और दो टी20 में कैरेबियन टीम का प्रतिनिधित्‍व कर चुके हैं. टेस्‍ट में 129, वनडे में 23 और टी20 इंटरनेशनल में तीन विकेट उनके नाम पर दर्ज हैं.

गेंदबाज ने रूट को कही ऐसी बात, गुस्से में पलटकर बोले- 'Gay होना गलत नहीं...' VIDEO

गैब्रियल ने इंग्लैंड के खिलाफ सेंट लूसिया टेस्ट में आईसीसी की आचार संहिता के नियम 2.13 का उल्लंघन किया जो खिलाड़ी, अंपायर या मैच रैफरी के खिलाफ अपमानजनक शब्दों के इस्तेमाल से संबंधित है. इसके लिये उन पर मैच फीस का 75 प्रतिशत जुर्माना लगा और उनके खाते में तीन डिमैरिट अंक जुड़े. इस तरह से गैब्रियल के पिछले 24 महीने के अंदर आठ अंक हो गये जिसके कारण उन पर चार वनडे मैच का प्रतिबंध लगाया गया.

आईसीसी ने गैब्रियल को इंग्लैंड के कप्तान जो रूट से बहस के दौरान समलैंगिकता से जुड़ी कथित टिप्पणी के कारण आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया था. स्टम्प के माइक पर दोनों के बीच हुई बातचीत रिकार्ड हो गई है . रूट ने बाद में कहा था,‘‘ इसे अपमान की तरह इस्तेमाल मत करो. समलैंगिक होने में कोई बुराई नहीं है .'' रूट ने यह बताने से इनकार कर दिया कि गैब्रियल ने उनसे क्या कहा था . गैब्रियल ने अपनी गलती और सजा स्वीकार की और इस पर आगे सुनवाई नहीं होगी. आईसीसी मैच रेफरी जैफ क्रो ने उन्हें सजा सुनाई. मैदानी अंपायर राड टकर और कुमार धर्मसेना तथा तीसरे अंपायर क्रिस गैफनी ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की थी.

वीडियो: गावस्‍कर बोले, निडर बॉलर हैं कुलदीप और चहल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com