विज्ञापन
This Article is From Dec 27, 2020

मिताली और झूलन को मिली दशक की वनडे टीम में जगह, हरमनप्रीत और पूनम टी20 में शामिल

ICC Awards of the decade: दशक की वनडे टीम में ऑस्ट्रेलिया की तीन खिलाड़ी कप्तान मेग लैनिंग, ओपनर  एलिसा हिले और ऑलरउंडर एलिस पेरी को जगह मिली. इसके अलावा दो-दो खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज, जबकि आखिरी दो जगह इंग्लैंड की साराह टेलर और न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स को मिली.

मिताली और झूलन को मिली दशक की वनडे टीम में जगह, हरमनप्रीत और पूनम टी20 में शामिल
मिताली राज ने विश्व क्रिकेट में भारत का मान बढ़ाया है
नई दिल्ली:

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) की ओर से घोषित एक दशक की पुरुष टीमों जहां एमएस धोनी (MS Dhoni), रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) छाए रहे, तो भारतीय महिलाएं भी पीछे नहीं रहीं. आईसीसी ने महिलाओं की दशक टी20I और वनडे टीम का भी ऐलान किया.  इस टीम में भारत की सबसे सीनियर खिलाड़ी मिताली राज (Mithali Raj) और झूलन गोस्वामी (Jhulam Goswami) वनडे टीम में जगह बनाने में कामयाब रहीं, तो हरमनप्रीत कौर और पूनम यादव को टी20 टीम में जगह मिली. 

मिताली राज और झूलन गोस्वामी दुनिया की ऐसी खिलाड़ी हैं, जिनका रिकॉर्ड बहुत ही असाधारण हैं. मिताली के खाते में वनडे में 209 मैचों में 6,888 रन हैं, जबकि झूलन ने 182 मैचों में 225 विकेट जमा किए हैं. वहीं, टी20 में भारत क कप्तान हरमनप्रीत गौर ने खुद को दुनिया के दिग्गज बल्लेबाजों में स्थापित किया है. उनके खाते में टी20 में 2,186 रन जमा हैं, जबकि 2013 में अपना पहला मैच खेलने वाली पूनम यादव ने 95 मैचों में 67 विकेट चटकाए हैं. 


दशक की वनडे टीम में ऑस्ट्रेलिया की तीन खिलाड़ी कप्तान मेग लैनिंग, ओपनर  एलिसा हिले और ऑलरउंडर एलिस पेरी को जगह मिली. इसके अलावा दो-दो खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज, जबकि आखिरी दो जगह इंग्लैंड की साराह टेलर और न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स को मिली. वनडे की तरह ही दशक की टी20 में ऑस्ट्रेलिया की चार खिलाड़ी जगह बनाने में सफल रहीं, जबकि भारत, विंडीज और न्यूजीलैंड की दो-दो खिलाड़ियों को जगह मिली. इंग्लैंड की एन्या शर्बसोल टीम में जगह पाने वाली इकलौती खिलाड़ी रहीं.  

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: