ICC ने घोषित की वर्ष की महिला वनडे और टी20 टीम, जानें टीम में भारत से किसे मिली जगह..

ICC ने घोषित की वर्ष की महिला वनडे और टी20 टीम, जानें टीम में भारत से किसे मिली जगह..

हरमनप्रीत कौर को साल की महिला टी20 टीम का कप्‍तान बनाया गया है (फाइल फोटो )

खास बातें

  • हरमनप्रीत कौर वर्ष की महिला टी20 टीम की कप्‍तान
  • वनडे टीम में स्‍मृति मंधाना और पूनम यादव शामिल हैं
  • टी20 टीम में हरमनप्रीत, स्‍मृति और पूनम को मिली जगह

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने वर्ष 2018 की महिला वनडे और टी20 टीम की घोषणा की है. भारत की हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur)को जहां वर्ष की टी20 महिला टीम की कप्‍तानी सौंपी गई है, वहीं न्‍यूजीलैंड की सूजी बेट्स वनडे टीम की कप्‍तान होंगी. आईसीसी वूमेंस टी20 टीम ऑफ द ईयर में हरमनप्रीत के अलावा भारत की ओपनर स्‍मृति मंधाना और गेंदबाज पूनम यादव को स्‍थान मिला है. इसी तरह  आईसीसी वूमेंस वनडे टीम ऑफ द ईयर में भारत की दो खिलाड़ी शामिल हैं. आश्‍चर्यजनक रूप से हरमनप्रीत कौर को इस वनडे टीम में जगह नहीं मिली है. टी20 टीम की तरह स्‍मृति मंधाना और पूनम यादव इस टीम में जगह बनाने में सफल रही हैं. बाएं हाथ की भारतीय ओपनर स्‍मृति ने आईसीसी वूमेंस अवार्ड भी हासिल किया है.

महिला बिग बैश लीग में इस बार भी जौहर दिखाएंगी हरमनप्रीत कौर और स्‍मृति मंधाना

आईसीसी की वर्ष 2018 की वनडे और टी20 टीमें इस प्रकार हैं..
आईसीसी वूमेंस वनडे टीम: स्‍मृति मंधाना (भारत), टैमी ब्‍यूमांट (इंग्‍लैंड), सूजी बेट्स (न्‍यूजीलैंड), डेन वान निएकर्क (दक्षिण अफ्रीका), सोफी डिवाइन (न्‍यूजीलैंड), एलिसा हिली (ऑस्‍ट्रेलिया), मारिजाने कैप (दक्षिण अफ्रीका), डींड्रा डॉटिन (वेस्‍टइंडीज), सना मीर (पाकिस्‍तान), सोफी एक्‍लेस्‍टोन (इंग्‍लैंड) और पूनम यादव (भारत).


वीडियो: महिला क्रिकेटर मिताली राज से खास बातचीत

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

 आईसीसी वूमेंस टी20 टीम:  स्‍मृति मंधाना (भारत), एलिसा हिली (ऑस्‍ट्रेलिया), सूजी बेट्स (न्‍यूजीलैंड), हरमनप्रीत कौर (भारत), नताली शिवर (इंग्‍लैंड), एलिसे पैरी (ऑस्‍ट्रेलिया), एश्‍लेग गार्डनर (ऑस्‍ट्रेलिया), लेइग कास्‍परेक (न्‍यूजीलैंड), मीगन शट (ऑस्‍ट्रेलिया), रुमाना अहमद (बांग्‍लादेश) और पूनम यादव (भारत).