विज्ञापन
This Article is From Jul 20, 2024

Ian Bishop: इयान बिशप ने इस भारतीय दिग्गज स्टार को चुना अपने समय का सबसे खतरनाक बल्लेबाज

Ian Bishop on Best Batter of World Cricket: इयान बिशप ने दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाज के तौर पर इस भारतीय खिलाड़ी को चुना है.

Ian Bishop: इयान बिशप ने इस भारतीय दिग्गज स्टार को चुना अपने समय का सबसे खतरनाक बल्लेबाज
Ian Bishop on Best Batsman in World Cricket

Ian Bishop on Sachin Tendulkar as Best Batsman: इयान बिशप ने सचिन तेंदुलकर को अपने समय का सबसे खतरनाक बल्लेबाज बताया है. सचिन तेंदुलकर को उनकी बल्लेबाजी की तकनीक और अलग-अलग हालात में उम्दा प्रदर्शन के लिए जाना जाता है. बिशप का मानना है कि तेंदुलकर ने न सिर्फ अपने समय में बल्कि क्रिकेट के इतिहास में भी एक अलग छाप छोड़ी है. इयान बिशप ने सचिन तेंदुलकर के खेल की सराहना करते हुए यह भी कहा कि तेंदुलकर ने अलग-अलग गेंदबाजों और पिचों पर अपनी बल्लेबाजी की कला का प्रदर्शन किया है. उन्होंने तेंदुलकर की बल्लेबाजी में स्थिरता, तकनीकी और मानसिक मजबूती की तारीफ की है. इयान बिशप की मानें तो सचिन दुनिया के ऐसे बल्लेबाज हैं जिनके खिलाफ गेंदबाज़ी करना बिशप के लिए सबसे ज्यादा चुनौती भरा होता था 

बिशप का मानना है कि तेंदुलकर का खेल का तरीका और उनकी बल्लेबाजी की शैली उन्हें अपने समय के सबसे खतरनाक और महान बल्लेबाजों में से एक बनाती है. सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में कई रिकॉर्ड बनाए और उन्हें "क्रिकेट के भगवान" के रूप में भी जाना जाता है. उनके प्रशंसकों और क्रिकेट विशेषज्ञों के बीच उनका सम्मान आज भी बरकरार है.

सचिन तेंदुलकर के क्रिकेट करियर में कई बड़े रिकॉर्ड्स हैं. यहाँ जानें कुछ प्रमुख रिकॉर्ड्स.

सबसे ज्यादा रन

टेस्ट क्रिकेट: 15,921 रन
वनडे क्रिकेट: 18,426 रन


सबसे ज्यादा शतक

टेस्ट क्रिकेट: 51 शतक
वनडे क्रिकेट: 49 शतक
एकदिवसीय मैचों में दोहरा शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज, तेंदुलकर ने 24 फरवरी 2010 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 200* रन बनाए


सबसे ज्यादा अर्धशतक

वनडे क्रिकेट: 96 अर्धशतक


सबसे ज्यादा मैच

टेस्ट क्रिकेट: 200 मैच
वनडे क्रिकेट: 463 मैच


अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन

कुल मिलाकर, तेंदुलकर ने 34,357 अंतरराष्ट्रीय रन बनाए हैं (टेस्ट + वनडे + टी20 इंटरनेशनल).


विश्व कप में सबसे ज्यादा रन

तेंदुलकर ने विश्व कप में 2,278 रन बनाए, जो कि किसी भी बल्लेबाज द्वारा सबसे ज्यादा है.


सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज पुरस्कार

वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच पुरस्कार (62)
वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द सीरीज पुरस्कार (15)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com