विज्ञापन
This Article is From Feb 19, 2024

"जब भी मिलूंगा, धोनी से यह सवाल जरूर पूछूंगा और...", संन्यास बाद मनोज तिवारी ने पूर्व कप्तान को लेकर कह दी बड़ी बात

Manoj Tiwary: निश्चित ही मनोज तिवारी ने बड़ा सवाल खड़ा किया है. ऐसी बात कह दी है, जो वह सक्रिय क्रिकेट के दौरान नहीं कह सकते थे

"जब भी मिलूंगा, धोनी से यह सवाल जरूर पूछूंगा और...", संन्यास बाद मनोज तिवारी ने पूर्व कप्तान को लेकर कह दी बड़ी बात
पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी और एमएस धोनी
नई दिल्ली:

इसमें कोई दो राय नहीं कि ज्यादातर क्रिकेट संन्यास के बाद ही सच बोलते हैं क्योंकि सक्रिय क्रिकेट के दौरान कोई भी अपने करियर को नुकसास नहीं पहुंचाना चाहता. और कुछ ऐसा ही जारी सीजन में बंगाल की कप्तानी करने वाले भारतीय पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी (Manoj Tiwary) के बारे में भी कहा जा सकता है. तिवारी ने खेल से संन्यास के बाद ही बड़ा ही धमाकेदार बात कह डाली है. बिहार के खिलाफ खेले गए आखिर मैच में मनोज तिवारी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. तिवारी के संन्यास के मौके पर दिग्गज सौरव गांगुली (Saurav Ganguly) भी मौजूद थे, जिन्होंने तिवारी के बारे में काफी अच्छे शब्द कहे.

यह भी पढ़ें: 

Ind vs Eng: "यशस्वी धर्मशाला में जीतेगा...", चोपड़ा ने की बड़ी भविष्यवाणी, तो फैंस ने लगा दी एक और अवार्ड पर मुहर

"शुरुआत काफी पहले रोहित की कॉल से हुई और..." कोच ज्वाला सिंह ने किया जायसवाल से जुड़ी अहम घटना का खुलासा

जब मीडिया ने तिवारी से करियर में किसी अफसोस को लेकर सवाल किया गया, तो इस पर तिवारी ने भावुक होते हुए कहा कि वह धोनी से यह पूछना पसंद करेंगे कि शतक लगाने के बावजूद मुझे भारतीय टीम से क्यों ड्रॉप किया गया. तिवारी विंडीज के खिलाफ चेन्नई में जड़े नाबाद 104 रनों दिलाई गई जीत का हवाला दे रहे थे. इस मैच में तिवारी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था. इसके बाद वह भारत के लिए सिर्फ छह वनडे और खेल सके. इसमें एक अर्द्धशतक भी शामिल था. कुल मिलाकर मनोज तिवारी भारत के लिए 12 वनडे खेले. और इसमें उन्होंने 26.09 के औसत से 287 रन रन बनाए. 

तिवारी ने कहा कि जब भी मुझे अवसर मिलेगा, तो मैं धोनी से सुनना पसंद करूंगा. मैं निश्चित तौर पर उनसे सवाल करूंगा और पूरी विनम्रता से पूछूंगा. मैं पूछना पसंद करूंगा कि शतक बनाने के बावजूद मुझे टीम से क्यों ड्रॉप किया गया. खासतौर पर ऑस्ट्रेलिया के दौरे में, जब कोई भी रन नहीं बना रहा था. न ही विराट, न ही रोहित और न ही सुरेश रैना. अब मेरे पास खोने को कुछ भी नहीं है. 

मनोज ने कहा कि मुझे भारत के लिए टेस्ट कैप नहीं मिली. जब मैं अपने 65 रणजी ट्रॉफ मैच पूरे किए, तो फर्स्ट क्लास क्रिकेट में मेरा औसत 65 के आस-पास था. तब ऑस्ट्रेलिया टीम भारत दौरे पर आई थी और मैंने मैत्री मैच में 130 रन बनाए थे. मैंने इंग्लैंड के खिलाफ मैत्री मैच में 93 रन बनाए थे. मैं टेस्ट कैप हासिल करने के बहुत नजदीक था, लेकिन तब उन्होंने युवराज सिंह को चुन लिया. इसलिए टेस्ट कैप हासिल न कर पाना और सेंचुरी बनाने के बाद अगले 14 मैचों के लिए ड्रॉप कर देने का मुझे अफसोस रहेगा. जब कॉन्फिडेंस चरम पर होता है और कोई इस तहस-नहस कर देता है, तो यह उस खिलाड़ी को खत्म कर देता है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: