विज्ञापन
This Article is From Jun 20, 2020

मैं अपने तरीके से ही बल्लेबाजी करूंगा, जब एमएस धोनी कोच माइकल हसी पर भड़क उठे

हसी ने कहा कि यह साल 2018 में सीएसके और हैदराबाद के बीच  पहला क्वालीफायर था. और इस अहम मैच से पहले की रात उन्हें वीडियो अनालिस्ट से राशिद खान के एक्शन को लेकर मददगार क्लिप मिली. इस वीडियो से साफ हुआ कि वह कब लेग स्पिन फेंकते हैं और कब गुगली. यह हमें वीडियो से राशिद की उंगलियों की स्थिति देखकर पता चला.

मैं अपने तरीके से ही बल्लेबाजी करूंगा, जब एमएस धोनी कोच माइकल हसी पर भड़क उठे
माइकल हसी की फाइल फोटो
नई दिल्ली:

यह तो सभी जानते हैं कि एमएस धोनी ने अपने करियर में क्या क्या हासिल किया. उनकी कप्तानी में भारत ने दो बार वर्ल्ड कप जीता है, तो साल 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी भी जीत. वहीं, धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स को तीन आईपीएल खिताब भी जिताए हैं. साथ ही, एमएस धोनी अपने कूल बर्ताव के जरिए ही मीडिया में कैप्टन कूल की छवि बनाने में कामयाब रहे. लेकिन पूर्व ऑस्ट्रेलियाई माइकल हसी ने एक घटना का खुलासा किया है, जब वह चेन्नई के कोच थे. और उनकी एक सलाह पर एमएस धोनी ने अपना आपा खो दिया. हसी ने एक कार्यक्रम में खुलासा करते हुए बताया कि यह मामला साल 2018 संस्करण में एक मैच में धोनी के आउट होने से जुड़ा है. हसी ने बताया कैसे एमएस धोनी ने क्वालीफायर-1 मैच के बाद राशिद खान से निपटने के लिए उनकी सलाह की अनदेखी की.  

हसी ने कहा कि यह साल 2018 में सीएसके और हैदराबाद के बीच  पहला क्वालीफायर था. और इस अहम मैच से पहले की रात उन्हें वीडियो अनालिस्ट से राशिद खान के एक्शन को लेकर मददगार क्लिप मिली. इस वीडियो से साफ हुआ कि वह कब लेग स्पिन फेंकते हैं और कब गुगली. यह हमें वीडियो से राशिद की उंगलियों की स्थिति देखकर पता चला.

हसी ने कहा कि ऐसे में मैंने सभी बल्लेबाजों को यह क्लिप भेजने का फैसला किया, लेकिन साथ ही मैंने लिखा कि आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं और नहीं भी कर सकते. यह केवल तुम्हारी जानकारी के लिए हैं. और जब मैच का दिन आया, तो सीएसके 24 रन पर 3 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रहा था, जब धोनी बैटिंग के लिए मैदान पर उतरे. धोनी को राशिद की लेग स्पिन को समझने में मुश्किल आ रही थी और आखिर में वह राशिद की गुगली गेंद पर बोल्ड हो गए.

हसी ने आगे कहा कि मैं सोच रहा था कि ठीक है, चिंता की कोई बात नहीं, जबकि उधर एमएस सीधे डगआउट में मेरे पास आए और गुस्से से बोले, "मैं अपने तरीके से बल्लेबाजी करूंगा, धन्यावद". इतना कहकर वह बैठ गए. पूर्व कंगारू क्रिकेटर ने हा कि धोनी के आउट होने के बाद मैंने सोचा कि चेन्नई के लिए बतौर कोच उनकी पारी खत्म हो चुकी है, लेकिन एमएस बाद में बात करने के लिए उनके पास आए और माहौल शांत हुआ. एमएस ने कहा कि जानकारी बिल्कुल सही निकली, लेकिन उन्हें  इसे अमल में लाने और अभ्यास करने के लिए लिए समय की जरूरत है.

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट कोहली ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: