विज्ञापन

'मैं चिंतित और नर्वस था, लेकिन...', केएल राहुल ने बयां किए नीलामी प्रक्रिया के पल

KL Rahul: केएल राहुल को हाल ही में दिल्ली ने कप्तानी की पेशकश की थी, लेकिन उन्होंने इसे स्वीकारने से इनकार कर दिया

'मैं चिंतित और नर्वस था, लेकिन...', केएल राहुल ने बयां किए नीलामी प्रक्रिया के पल
नई दिल्ली:

केएल राहुल आईपीएल 2025 सीजन में दिल्ली कैपिटल्स में शामिल होने को लेकर उत्साहित हैं. सीजन शुरू होने से पहले उन्होंने पिछले साल की नीलामी को याद किया. राहुल ने पिछले तीन सीजन तक लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) की कप्तानी की थी, लेकिन इस बार नीलामी से पहले टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया. इसके बाद दिल्ली ने उन्हें 14 करोड़ रुपये में खरीदा. टीम ने अपने स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज और कप्तान ऋषभ पंत को रिलीज कर दिया। हालांकि, राहुल इस सीजन में सिर्फ विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी निभाएंगे, क्योंकि दिल्ली ने अक्षर पटेल को नया कप्तान बनाया है. दिल्ली की टीम 23 मार्च को विशाखापट्टनम में राहुल की पुरानी टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेलेगी.

'मालूम है फ्रेचाइजी का दबाव'

राहुल ने जियो हॉटस्टार पर नीलामी को लेकर कहा,'यह एक तनावपूर्ण अनुभव था. एक खिलाड़ी के रूप में यह जानना मुश्किल होता है कि आपको कौन सी टीम खरीदेगी. मैंने सालों से देखा है कि नीलामी कितनी अनिश्चित होती है. पिछले तीन सालों में मैं कप्तान रहा हूं, इसलिए टीम बनाने की प्रक्रिया में शामिल रहा हूं. मुझे पता है कि फ्रेंचाइजी पर सही टीम चुनने का कितना दबाव होता है, लेकिन खिलाड़ी के नजरिए से यह और भी कठिन होता है, क्योंकि इससे आपका करियर दांव पर लगा होता है.'

'दिल्ली से जुड़कर खुश हूं'

उन्होंने आगे कहा, 'नीलामी खिलाड़ी के भविष्य को तय कर सकती है या उसे नई चुनौतियों में डाल सकती है. मैं नर्वस था, थोड़ा चिंतित भी था, लेकिन साथ ही मुझे लगा कि यह मेरे करियर के लिए सही कदम है. दिल्ली कैपिटल्स से जुड़कर मैं खुश हूं. टीम के मालिक पार्थ जिंदल मेरे करीबी दोस्त हैं और हमने क्रिकेट के अलावा भी कई चीजों पर चर्चा की है. मुझे पता है कि वह खेल को लेकर कितने जुनूनी हैं, और इस टीम का हिस्सा बनकर मुझे खुशी हो रही है. हमारे पास एक मजबूत टीम है और मैं सीजन के लिए उत्साहित हूं.' टीम संयोजन पर बात करते हुए राहुल ने कहा कि दिल्ली की टीम संतुलित लग रही है. इसमें अनुभवी खिलाड़ियों और युवा टैलेंट का अच्छा मिश्रण है.

'हमारी टीम मजबूत है'

उन्होंने कहा, 'यह मेरे लिए एक नया अनुभव होगा - एक नई टीम में शामिल होना, शायद यह मेरी चौथी या पांचवीं आईपीएल टीम होगी. जब भी आप किसी नई टीम में जाते हैं, कई सवाल दिमाग में आते हैं कि खिलाड़ी कैसे होंगे, मालिक टीम कैसे चलाते हैं, फैंस का क्या रिएक्शन रहेगा. लेकिन टीम का संयोजन देखकर लगता है कि सभी जरूरी पहलू कवर किए गए हैं.'राहुल ने आगे कहा,'मुझे युवा खिलाड़ियों के साथ खेलने और उनसे सीखने का मौका मिलेगा, जो काफी रोमांचक होगा. मिचेल स्टार्क, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव जैसे शानदार खिलाड़ी टीम में हैं. हमारी टीम मजबूत है और मैं आईपीएल के शुरू होने का इंतजार नहीं कर सकता।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: