
आईपीएल 2023 में गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच मैच के बाद मैदान पर हुई तीखी नोंकझोक ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था. विराट कोहली और गौतम गंभीर में से कोई भी पीछे हटने को तैयार नहीं थी. नवीन-उल-हक भी इस विवाद का हिस्सा थे. विराट कोहली और गौतम गंभीर के बाद जुर्माना भी लगाया गया था. कई खिलाड़ियों ने गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच-बचाव की कोशिश की थी, लेकिन दोनों ही खिलाड़ी पीछे हटने का नाम नहीं ले रहे थे. विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच इस व्यवहार की काफी आलोचना की गई थी और कई पूर्व क्रिकेटरों ने दो चैंपियन क्रिकेटरों को इस तरह से मैदान पर झगड़ने को अशोभनीय कहा था. हालांकि, यह विवाद अब पीछे छूट चुका है, लेकिन इस मामले पर पाकिस्तान के बल्लेबाज आगा सलमान ने एक खुलासा किया है और कहा है कि इस विवाद के बाद उन्होंने विराट को इंस्टाग्राम पर मैसेज भेजा था.
इस्लामाबाद यूनाइटेड के साथ बातचीत में आगा सलमान ने इस विषय पर बात की. आगा सलमान ने कोहली को दिए गए अपने मैसेज का खुलासा नहीं किया है, लेकिन इस खिलाड़ी ने कुछ बातें जरुर साझा कि हैं. आगा सलमान ने कहा,"विराट कोहली के लिए मेरे मन में बहुत सम्मान है, कोई भी क्रिकेट के फैन हो जो उसकी रेस्पेक्ट नहीं करता. मैंने उन्हें मैसेज किया था. लेकिन ऐसा कुछ नहीं था कि...उस मैसेज का मैं आपको स्टार्ट बताता हूं क्या था. विराट भाई..." आगा सलमान ने आगे लिखा,"मैं, अब्दुल्ला शफीक और उसामा मीर एक साथ बैठे थे और एक मैच देख रहे थे, मुझे लगता है कि न्यूजीलैंड उस समय पाकिस्तान के खिलाफ एक सीरीज खेल रहा था. उस संदेश में कुछ भी नकारात्मक नहीं था जिससे लोगों को लगे कि मैंने कुछ बुरा कहा है."
सलमान ने खुलासा किया कि कैसे कोहली को उनका संदेश श्रीलंका में 2023 एशिया कप के सबसे वायरल मोमेंट में से एक था. एशिया कप में जब भारत और पाकिस्तान का मुकाबला हुआ तो मैच के बाद कोहली, सलमान और शादाब खान की एक तस्वीर वायरल हुई थी, जिसमें तीनों खिलाड़ी हसंते हुए नजर आ रहे थे. सलमान ने बताया कि जब तस्वीर क्लिक की गई, तो तीनों उस मैसेज को लेकर चर्चा कर रहे थे और उन्होंने इस पर कोहली की प्रतिक्रिया की याद दिलाई थी.
आगा सलमान ने आगे बताया,"मैंने गलती से शादाब खान को विराट को मैसेज करने के बारे में बता दिया था. आपने मेरा, शादाब और विराट का एक साथ खड़े होने का वीडियो देखा होगा (एशिया कप 2023 के दौरान), वास्तव में, उस समय, उसने (शादाब) ने उसे (विराट कोहली) बताया था कि इसने (आगा सलमान) ने उन्हें टेक्स्ट किया था."
यह भी पढ़ें: BJP 1st Candidate List: पैरालंपिक में जैवलिन थ्रो में गोल्ड जीतने वाले को बीजेपी के दिया टिकट, इस सीट से लड़ेगा चुनाव
यह भी पढ़ें: "BCCI ने जो काम किया ..." पाकिस्तानी खिलाड़ी ने किशन-अय्यर के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होने पर दिया बड़ा बयान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं