
कुछ दिन पहले ही WTC Final में कंगारुओं के हाथों बुरी तरह 209 रनों से मुंह की खाने के बाद से न ही टीम रोहित की आलोचना कम हुई है. और न ही फैंस का गुस्सा ही खत्म हुआ है. जिसे जहां मौका मिल रहा है, वह वैसे अपना गुस्सा निकाल रहा है. भारत को दो WTC Final गंवाने के बाद फैंस का चश्मा भी अलग ही हो चला है! साल 2021 में भारत न्यूजीलैंड से हारा था, तो अब ऑस्ट्रेलिया ने उसका चैंपियनशिप जीतने का ख्वाब चूर कर दिया. और हालात ऐसे हो गए हैं कि भारत की हार के लिए आकाश चोपड़ा को भी कसूरवार बताया जा रहा है.
आकाश चोपड़ा के एक ट्वीट का जवाब देते हुए एक फैन ने गलती से लिख दिया कि जब से आकाश चोपड़ा ने कमेंटरी शुरू की है, तब से भारत ने कभी भी कोई कप नहीं जीता है. इस प्रशंसक ने लिखा, जब से आकाश चोपड़ा कमेंटेटर बने हैं, तब से भारत ने कभी कोई कप नहीं जीता है."
I commentated on the 2013 Champions Trophy. And Asia Cup after that. But I get your point. Somebody has to be blamed for the losses. I will take it https://t.co/f9O8mwUNvh
— Aakash Chopra (@cricketaakash) June 15, 2023
इस पर 45 वर्षीय पूर्व ओपनर ने जवाब देते हुए लिखा, "उनके बतौर कमेंटेटर करियर शुरू करने के बाद भारत ने साल 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी और एशिया कप का खिताब जीता था", इसके बाद चोपड़ा ने व्यंग्यात्मक अंदाज में बातचीत का समापन किया.
चोपड़ा ने आगे लिखा, "लेकिन मुझे आपका प्वाइंट स्वीकार है. किसी न किसी को तो हार की जिम्मेदारी लेनी ही होगी. मैं हार की जिम्मेदारी लेता हूं", दरअसल आकाश ने इस अंदाज में जवाब देकर एक तरह से भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ पर निशाना साथा है क्योंकि अभी तक किसी ने भी शर्मनाक हार के लिए जिम्मेदारी नहीं ली ही है.
--- ये भी पढ़ें ---
* WTC 2023-25: भारतीय टीम के शेड्यूल का हुआ ऐलान, इन टीमों से होगा मुकाबला, जानिए पूरी डिटेल्स
* VIDEO: ऋषभ पंत ने कुछ इस अंदाज में दिया अपना फिटनेस अपडेट, फैंस ने ऐसे किया खुशियों का इज़हार
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं