विज्ञापन
This Article is From Feb 06, 2023

"मैं जानता हूं कि आने वाले समय में कौन सी लीग अस्तित्व में रहेंगी", कई अहम मुद्दों पर बोले गांगुली

बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, ‘फिलहाल हर खिलाड़ी नयी लीग से जुड़ना चाहता है,  लेकिन आने वाले समय में उन्हें पता चल जाएगा कि कौन सी महत्वपूर्ण हैं.  

"मैं जानता हूं कि आने वाले समय में कौन सी लीग अस्तित्व में रहेंगी", कई अहम मुद्दों पर बोले गांगुली
पूर्व कप्तान सौरव गांगुली
कोलकाता:

भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने सोमवार को कहा कि खिलाड़ियों का टी20 लीग (T20 league) को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर तरजीह देना ज्यादा लंबे समय तक टिकने वाला नहीं है क्योंकि भविष्य में आर्थिक रूप से मजबूत कुछ ही लीग चल सकेंगी. दुनिया भर में टी20 लीग की बढ़ती संख्या के बीच अब खिलाड़ी देश के लिये खेलने पर फ्रेंचाइजी क्रिकेट को तरजीह देने लगे हैं. बिग बैश लीग के बाद अब यूएई और दक्षिण अफ्रीका में लीग हो रही है. इसके अलावा साल के आखिर में अमरिका में भी एक लीग की योजना है.

SPECIAL STORIES:

'पहले धोनी के लिए खेला फिर देश के लिए', सुरेश रैना के बयान ने मचाई खलबली

'तेरा हीरो इधर है..' Shubman Gill ने Tinder पर फैन गर्ल के प्रपोजल पर किया रिएक्ट, पोस्ट हुआ वायरल

गांगुली ने स्पोर्टस्टार के एक कार्यक्रम में कहा,‘हम दुनिया भर में हो रही लीग के बारे में बात करते रहते हैं. आईपीएल बिल्कुल अलग तरह की लीग है. ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग भी अच्छा कर रही है और इसी तरह ब्रिटेन में द हंड्रेड ने अच्छा किया. दक्षिण अफ्रीका लीग भी अच्छा कर रही है.' उन्होंने कहा, ‘ये सभी लीग उन देशों में हो रही हैं, जहां क्रिकेट लोकप्रिय है. मेरा मानना है कि आने वाले चार पांच साल में कुछ ही लीग बची रहेंगी और मुझे पता है कि वे कौन सी होंगी.'

बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, ‘फिलहाल हर खिलाड़ी नयी लीग से जुड़ना चाहता है,  लेकिन आने वाले समय में उन्हें पता चल जाएगा कि कौन सी महत्वपूर्ण हैं.  ऐसे में देश के लिये खेलने को लीग क्रिकेट पर तरजीह दी जाएगी.' उन्होंने क्रिकेट प्रशासन की अहमियत पर जोर देते हुए जिम्बाब्वे का उदाहरण दिया जहां प्रशासनिक कारणों से क्रिकेट का पतन हो गया.

उन्होंने कहा ,‘‘ मैं पांच साल बंगाल क्रिकेट संघ का अध्यक्ष रहा और फिर तीन साल बीसीसीआई का अध्यक्ष रहा. मैने आईसीसी में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया और देखा है कि बुनियादी ढांचे और सहयोग से ही खेल संभव है.' गांगुली ने कहा, ‘मैने पहला विश्व कप 1999 में खेला. जिम्बाब्वे उस समय किसी को भी हरा सकता था. उस समय जिम्बाब्वे क्रिकेट के पास ज्यादा पैसा नहीं था. भारत के पास भी नहीं था.' सौरव बोले,‘वेस्टइंडीज के पास माइकल होल्डिंग, एंडी रॉबटर्स या जोएल गार्नर के समय में कहां पैसा था. खिलाड़ियों के लिये अच्छा प्रशासन बहुत जरूरी है. पैसा कोई मसला नहीं है. खिलाड़ियों और प्रशासकों के बीच अच्छे संबंध होने से कई समस्यायें सुलझ जाती हैं.'

--- ये भी पढ़ें ---

* शोएब मलिक ने T20 क्रिकेट में रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पाकिस्तान के पहले क्रिकेट बने
* भारत के इस गेंदबाज के सामने जोस बटलर का नहीं चलता बल्ला, खुद क्रिकेटर ने किया खुलासा

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: