विज्ञापन

'तब मुझे कई बार छिपने को मजबूर...', वरुण चक्रवर्ती ने किया खुलासा, क्या बीती 2021 विश्व कप के बाद

वरुण चक्रवर्ती ने चैंपियंस ट्रॉफी में बल्लेबाजों के होश उड़ा दिए, लेकिन 2021 के टी20 विश्व कप के बाद एक समय दूसरा भी था

'तब मुझे कई बार छिपने को मजबूर...', वरुण चक्रवर्ती ने किया खुलासा, क्या बीती 2021 विश्व कप के बाद
पिछले दिनों वरुण चक्रवर्ती ने चैंपियंस ट्रॉफी में बल्लेबाजों के होश उड़ा दिए
नई दिल्ली:

पिछले दिनों जब जसप्रीत बुमराह चोटिल होकर चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हुए, तो शायद ही किसी ने सोचा था कि वरुण चक्रवर्ती (varun chakravarthy) टीम में जा आएंगे. बहरहाल, मिस्ट्री स्पिनर टीम में आए और भारत की खिताबी जीत में X फैक्टर बन गए. जो किसी ने नहीं सोचा था, वह हुआ और वह मेगा इवेंट में संयुक्त रूप से दूसरे  सबसे सफल गेंदबाज रहे. और इसके बाद से हर मंच पर उनकी चर्चा थी. वरुण को भारत की जीत का ट्रंपकार्ड बताया गया. बहरहाल, अब वरुण ने एक इंटरव्यू में साल 2021 टी20 विश्व कप के बाद अपने करियर के सबसे खराब दौर का जिक्र किया है. 

यह भी  पढ़ें:

IND vs NZ: 'असली हकदार तो...', आर अश्विन ने चैंपियंस ट्रॉफी प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के विजेता को लेकर दे दिया बड़ा बयान

वरुण ने कहा, 'यह मेरे लिए बहुत ही अंधाकरमय समय था. मैं अवसाद में था क्योंकि तब बहुत ज्यादा चर्चा के साथ टीम में चुने जाने के बाद मैं प्रदर्शन से न्याय नहीं कर सका. और अब भरोसा नहीं हो रहा है कि सभी अच्छी बातें एक साथ हो रही हैं. मैं इन्हें अगले स्तर पर लेकर जाना चाहता हूं'

वरुण ने साल 2021 का खुलासा करते हुए कहा, 'साल 2021 विश्व कप के बाद मुझे धमकी मिली थी. भारत मत आना, अगर भारत आने की कोशिश की, तो आप काबिल नहीं रह जाओगे. लोग मेरे घर आए. वे मेरा पीछा करते थे और कई मौकों पर मुझे छिपने को मजबूर होना पड़ा था', इस मिस्ट्री स्पिनर ने कहा, 'जब मैं एयरपोर्ट से लौट रहा था, कुछ लोगों ने बाइक से मेरा पीछा किया. ऐसा होता है. मैं समझ सकता हूं कि फैंस भावुक होते हैं. लेकिन जब मैं पीछे मुड़कर देखता हूं, तो मैं खुश हूं.'  वरुण ने बताया कि हाल ही में टी20 सीरीज के बाद वनडे में  उनका चयन उनके लिए हैरानी भरा रहा. 

वरुण बोले, 'मैंने चेन्नई के लिए भी विकेट चटकाए थे. लेकिन अगली सुबह मुझे बताया गया कि मेरा वनडे टीम में चयन हुआ है और मुझे नागपुर आने के लिए कहा गया. मुझे लगता है कि चैंपियं ट्रॉफी मेरे लिए बहुत ही ज्यादा कॉन्फिडेंस बढ़ाने वाली साबित हुई है. मुझे महसूस हुआ कि मैं इससे जुड़ा हूं और यह मंच मेरे लिए था.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: