अमित मिश्रा का छलका दर्द, बोले- रिद्धिमान साहा की हुई वापसी लेकिन मुझसे पूछा तक नहीं गया..

अमित मिश्रा (Amit Mishra) ने खुद के भारतीय टीम से बाहर होने पर खुलकर बात की और कहा कि फिट और अच्छा परफॉर्मेंस करने के बाद भी उनको फिर से वापसी करने का मौका नहीं दिया गया. मिश्रा की ख्वाहिश है कि वो आखिरी बार भारत के लिए जरूर खेलें.

अमित मिश्रा का छलका दर्द, बोले- रिद्धिमान साहा की हुई वापसी लेकिन मुझसे पूछा तक नहीं गया..

अमित मिश्रा भारतीय टीम से बाहर होने से हैं निराश

खास बातें

  • भारतीय टीम से बाहर किए गए अमित मिश्रा हुए इमोशनल
  • अच्छा परफॉर्मेंस करने के बाद भी वापसी नहीं हुई
  • अमित मिश्रा आईपीएल में 3 हैट्रिक विकेट लेने वाले गेंदबाज

भारतीय लेग स्पिनर अमित मिश्रा (Amit Mishra) ने स्पोर्ट्स तक को दिए अपने इंटरव्यू में अपने करियर को लेकर बड़ा खुलासा किया है. मिश्रा ने कहा कि उन्हें आजतक नहीं पता चला है कि आखिर में वो फिर से भारतीय टीम में वापसी क्यों नहीं कर पाए. भारत के लिए 22 टेस्ट और 36 वनडे मैच खेल चुके मिश्रा ने कहा कि, जब इंग्लैंड की टीम भारत आई थी तो मैंने उनके खिलाफ तीसरा टी-20 मैच खेला था, उस टी-20 मैच के दौरान मैं चोटिल हुआ जिसके बाद मुझे टीम से बाहर होना पड़ा था. मिश्रा ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ मैंने शानदार गेंदबाजी की थी और मैन ऑफ द सीरीज का खिताब जीतने में कामयाब रहा था.

जब मैं चोटिल हुआ तो उस दौरान मेरे कप्तान अनिल कुंबले (Anil Kumble) थे, उन्होंने मुझे कहा कि तुम खुद को फिट करो और फिर वापस आओ. उस समय मेरी चोट ज्यादा आगे तक चली जिसके कारण मुझे एनसीए में 6 से 7 महीने तक रहना पड़ा था. जह मैं फिट हुआ तो चयनतकर्ताओं से इस बारे में बात करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने मुझे कोई रिप्लाई नहीं दिया. बाद में उस समय टीम के फिजियो पैट्रिक फरहार्ट का फोन आया और मुझे मैच फिट होने के लिए कहा गया. इसके बाद मैंने घेरलू मैच खेले और वहां पर भी कई विकेट अपने खाते में चटकाए. मैंने लगभग 20 से 22 विकेट घेरलू क्रिकेट में लिए थे.

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत

इसके बाद आईपीएल (IPL) आया और वहां पर भी मेरा परफॉर्मेंस अच्छा रहा. आईपीएल के खत्म होने के बाद किसी ने मुझसे संपर्क नहीं किया. मैंने विराट कोहली (Virat Kohli) से भी बात की और कहा कि मुझे बताए कि आखिर में क्या हो रहा है. कोहली ने भी कहा था कि वो बात करेंगे. लेकिन इसके बाद किसी ने भी मेरी सुध नहीं ली. मिश्रा ने कहा कि, जब रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) चोटिल हुए तो वो भी टीम से लगभग एक साल तक बाहर थे, लेकिन उनकी वापसी हुई पर आजतक मुझे कोई कॉल नहीं आया.


पहले टीम में यह नियम था कि जो खिलाड़ी टीम में रहने के दौरान चोटिल होगा उसे एक बार अवश्य ही टीम में वापस बुलाया जाएगा, लेकिन मेरे साथ वैसा नहीं हुआ. बता दें कि अमित मिश्रा आईपीएल (IPL) के इतिहास में 3 हैट्रिक विकेट लेना वाले इकलौते गेंदबाज हैं. अबतक आईपीएल में उनके नाम 147 मैचों में 157 विकेट दर्ज है. आईपीएल (IPL) में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में मिश्रा दूसरे नंबर पर हैं. पहले नंबर पर लसिथ मलिंगा हैं जिनके नाम 122 मैच में 170 विकेट दर्ज है.

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट कोहली ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com