विज्ञापन
This Article is From Jan 24, 2024

'ऐसा तो मैं सिर्फ सपने में ही सोच सकता था', बड़ा पुरस्कार जीतने के बाद सूर्यकुमार यादव की पहली प्रतिक्रिया

ICC T20I Player Of the Year: सूर्यकुमार यादव लगातार दूसरे साल आईसीसी के बेस्ट टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुने गए हैं

'ऐसा तो मैं सिर्फ सपने में ही सोच सकता था', बड़ा पुरस्कार जीतने के बाद सूर्यकुमार यादव की पहली प्रतिक्रिया
ICC T20 Player of the Year: बड़ा पुरस्कार जीतने के बाद फैंस सूर्यकुमार को याद कर रहे हैं
नई दिल्ली:

ICC T20I Cricketer of the Year: पिछले दिनों चोटिल हार्दिक पांड्या की जगह कुछ सीरीजों में भारत की टी20 टीम की कप्तानी करने वाले सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को आईसीसी ने साल 2023 के लिए बेस्ट टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना, तो सूर्यकुमार की खुशी भी सातवें आसमान पर पहुंच गई. वास्तव में यह लगातार दूसरा साल है, जब सूर्यकुमार यादव को बेस्ट टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है. और यह एक ऐसी उपलब्धि है, जो निश्चित तौर पर यादव के लिए ही नहीं, बल्कि बीसीसीआई और करोड़ों भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए सीना चौड़ा करने वाली बात है. 

यह भी पढ़ें: 

सूर्यकुमार यादव लगातार दूसरे साल बने टी20 के बेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर, ICC ने बल्लेबाज के बारे में कह दी बड़ी बात

IND vs ENG: भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग XI का ऐलान, लिए गए चौंकाने वाले फैसले

पिछले दिनों सर्जरी कराने वाले यादव इन दिनों पुनर्वास कार्यक्रम से गुजर रहे हैं. अवार्ड मिलने की खबर पर यादव ने कहा कि मैं दूसरी पारी टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुने जाने पर बहुत ही रोमांचित हूं. जब मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का आगाज किया था, तो इस फॉर्मेट में प्रदर्शन के लिए दो बार क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना  जाना वह बात थी, जो मैं सिर्फ सपने में ही सोच सकता था. 

सूर्य ने कहा कि मैंने टीम इंडिया की जर्सी पहने के लिए अपने दिल और आत्मा सहित सबकुछ समर्पित कर दिया. और इतना बड़ा पुरस्कार मिलना, लगातार दूसरे साल मिलना मेरे लिए एक बड़ा सम्मान है. भारतीय बल्लेबाज ने विनम्रता धारण करते हुए कहा कि मुझे अपने साथी नामितों को बधाई देनी हैं. मैं सफल होने के लिए मंच प्रदान करने के लिए अपने साथी खिलाड़ियों और स्पोर्ट स्टॉफ का शुक्रिया अदा करता हूं. साथ ही, मैं अपने फैंस और इस अवसर को जश्न मनाने के लिए मुझे वोट देने वाले दुनिया भर के तमाम चाहने वालों का भी शुक्रिया अदा करता हूं. 

यादव ने कहा कि उम्मीद करता हूं कि अपने साथी खिलाड़ियों के साथ मेरा ऐसा ही प्रदर्शन जारी रहेगा. और आने वाला साल टी0 के लिए बहुत ही बड़ा होगा. खासकर यह देखते हुए कि इसी साल जून में विंडीज और अमेरिका में टी20 विश्व कप खेला जाना है.
 


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: