विज्ञापन
This Article is From Jan 20, 2023

"यह बात मुझे बिल्कुल भी समझ में नहीं आती", दिग्गज कपिल देव टीम मैनेजमेंट के निर्णय से झल्लाए

India vs New Zealand 2nd ODI: भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में शनिवार को आमने-सामने होगी

"यह बात मुझे बिल्कुल भी समझ में नहीं आती", दिग्गज कपिल देव टीम मैनेजमेंट के निर्णय से झल्लाए
पूर्व कप्तान कपिल देव की बात में दम है
नई दिल्ली:

इसमें कोई दो राय नहीं कि सूर्यकुमार यादव (suryakumar Yadav) आज के दौर में टी20 फौरमेट में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं. यादव ने गुजरे साल इस संस्करण में दुनिया में सबसे ज्यादा 1164 रन बनाए, जो उनके कौशल को बताने के काफी है. श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 में उन्होंने अपना तीसरा टी20 शतक भी बनाया, लेकिन बहुत की बात यह रही कि ऐसे प्रचंड प्रदर्शन के बावजूद वनडे सीरीज के शुरुआती दो मैचों में उन्हें बेंच पर बैठना पड़ा. और फिर जगह मिली भी तो चोटिल खिलाड़ी की जगह मिली. इसी पर पूर्व दिग्गज कपिल देव ने कहा है कि यह बात पूरी तरह से उनकी समझ से बाहर है कि ड्रॉप होने से पहले वह अपने आखिरी मैच में प्लेयर ऑफ द मैच थे, लेकिन इसके बावजूद वह अगले मैच में टीम में नहीं चुने गए. और इस बात से पूर्व दिग्गज कपिल देव खासे झल्लाए हुए हैं.

SPECIAL STORIES:

IPL 2023: एमएस धोनी के नए लुक से फैंस हुए हैरान, तस्वीर हुई तेजी से वायरल

"अगर धोनी हमारी लीग में खेलते हैं, तो यह गौरव की बात", ग्रीम स्मिथ ने कहा, यह अड़ंगा है एमएस की राह में

कपिल ने यूएई के एक अखबार के साथ बातचीत में कहा कि कुछ समय के लिए भारत को एक तय टीम रखनी चाहिए. इस दौरान आप एक या दो बहुत ही जरूरी या हालात के हिसाब से बदलाव करते हो, तो यह समझ में आता है, लेकिन अगर प्लेयर ऑफ द मैच सूर्यकुमार यादव अगले ही मैच में ड्रॉप हो जाता है, तो  बतौर क्रिकेटर यह बात हमें समझ में नहीं आती.

पूर्व कप्तान बोले कि हमें यह बात क्रिकेट बोर्ड पर छोड़ देनी चाहिए कि उनका (चयनकर्ताओं) का क्या प्लान है. यहां कई क्रिकेटर उभरकर सामने आ रहे हैं. ऐसे में प्रत्येक खिलाड़ी को खेलने का मौका मिलना चाहिए. लेकिन बाहर से जो बात मैं देख सकता हूं कि अब मुझे तीन टीमें बनती दिख रही हैं. एक टी20, एक टेस्ट और एक  वनडे के लिए. इस तरह से आप खिलाड़ियों का बड़ा पूल रख सकते हो.  वैसे टीम इंडिया की बात करें, तो रायुपर में न्यूजीलैंड को पहले वनडे में मात देने के बाद अब भारत अपने दूसरे मैच में शनिवार को मेहमानों से भिड़ने जा रहा है. 

ये भी पढ़े- 

Ind vs Nz Odi: ऐसी दिखेगी दूसरे वनडे मुकाबले की Playing 11, इस घातक खिलाड़ी की होगी एंट्री!

IND vs NZ 2nd ODI: कब और कहां देखें भारत बनाम न्यूजीलैंड सीरीज का 2nd वनडे लाइव, जानिए डिटेल्स

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: