Ind vs Eng: 5 विकेट लेने के बाद हार्दिक पंड्या ने महान माइकल होल्डिंग पर यूं साधा निशाना..

Ind vs Eng: 5 विकेट लेने के बाद हार्दिक पंड्या ने महान माइकल होल्डिंग पर यूं साधा निशाना..

टेस्‍ट सीरीज के पहले दो टेस्‍ट में गेंदबाजी में कमजोर प्रदर्शन के कारण हार्दिक पंड्या आलोचकों के निशाने पर थे

खास बातें

  • कहा, मुझे हार्दिक पंड्या ही रहने दिया जाए
  • होल्डिंग बोले, हार्दिक के प्रदर्शन में नहीं है स्थिरता
  • वे किसी भी तरह से दूसरे कपिल बनने के नजदीक नहीं हैं
नॉटिंघम:

इंग्‍लैंड के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज के तीसरे मैच में हार्दिक पंड्या की जबर्दस्‍त गेंदबाजी ने भारतीय टीम को बेहद मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है. हरफनमौला हार्दिक ने मैच के दूसरे दिन कल मात्र 28 रन देकर पांच विकेट हासिल किए. यह उनकी गेंदबाजी का ही कमाल था कि टीम इंडिया, मेजबान इंग्‍लैंड को पहली पारी में 161 रन के छोटे स्‍कोर पर समेटने में सफल रही. पहली पारी के आधार पर टीम इंडिया को 168 रन की अहम बढ़त हासिल हुई है. गौरतलब है कि इंग्‍लैंड के खिलाफ सीरीज के पहले दो टेस्‍ट में गेंदबाजी में बेहद कमजोर प्रदर्शन के कारण हार्दिक पंड्या क्रिकेट समीक्षकों के निशाने पर थे.टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह और वेस्‍टइंडीज के महान तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग ने उन्‍हें आड़े हाथ लिया था. जहां हरभजन ने कहा था कि हार्दिक के नाम के आगे से ऑलराउंडर का टैग हटा दिया जाना चाहिए, वे कही से ऑलराउंडर नहीं हैं. दूसरी ओर होल्डिंग ने कहा था कि हार्दिक किसी भी तरह से 'दूसरे कपिल देव' बनने के नजदीक नहीं हैं.

हार्दिक पंड्या ने अपने बचपन के कोच के प्रति इस तरह जताया था सम्‍मान...

नॉटिंघम टेस्‍ट में इंग्‍लैंड की पहली पारी में पांच विकेट लेने के बाद हार्दिक को अपने आलोचकों को जवाब देने का मौका मिल ही गया. उन्‍होंने कहा, 'मैं कभी भी कपिल देव बनना नहीं चाहता था. मुझे हार्दिक ही रहने दीजिए. मैं हार्दिक बनकर अच्‍छा हूं. मैंने 41वनडे और 10 टेस्‍ट मैच हार्दिक पंड्या के रूप में खेले हैं कपिल देव के रूप में नहीं.' नॉटिंघम टेस्‍ट के पहले 24 वर्षीय पंड्या का टेस्‍ट क्रिकेट में  बल्‍लेबाजी औसत 32 और गेंदबाजी औसत 39 के आसपास था, इस ओवर इशारा करते हुए होल्डिंग ने कहा था कि भारत को ऐसे खिलाड़ी की खोज करनी चाहिए जो टीम को अधिक योगदान दे पाए.


वीडियो: जब सचिन तेंदुलकर ने सड़क पर खेला क्रिकेट

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्‍होंने ESPNcricinfo website को एक इंटरव्‍यू में यह बात कही थी. वेस्‍टइंडीज के इस पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा था कि मुझे नहीं लगता कि वे (हार्दिक) गेंद से बहुत कुछ करते हैं. उनके प्रदर्शन में स्थिरता नहीं है. अब टीवी कमेंटेटर के रोल में आज चुके होल्डिंग ने कहा था कि जब मैं दक्षिण अफ्रीका में अपना काम कर रहा था तो सुनने में आया था कि हार्दिक अगले कपिल देव हैं. मैं यह नहीं कह रहा कि वे अगले कपिल देव नहीं बन सकते लेकिन वे अभी उनके नजदीक भी नहीं हैं.