IND VS PAK : मैच से पहले राष्ट्रगान के वक्त कैसा महसूस होता है ? टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने बताई मन की बात

विराट कोहली ने कहा कि मैंने साल 2011 में जब एक टीम के रूप में पहली बार मैदान पर खड़े होकर इतने दर्शकों के बीच राष्ट्रगान सुना तो मैं मुझे एकता का अहसास हुआ मेरे लिए वह अनुभव बेहद ही खास था. मैंने इतनी एनर्जी एक ही जगह कभी भी इससे पहले महसूस नहीं की थी. 

IND VS PAK : मैच से पहले राष्ट्रगान के वक्त कैसा महसूस होता है ?  टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने बताई मन की बात

एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर 4 का मुकाबला खेला जा रहा है

नई दिल्ली:

एशिया कप 2022:  पाकिस्तान के मुकाबले से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने इस बार में बात की, कि राष्ट्रगान उन्हें कैसे पंप करता है. खासकर किसी भी बड़े मैच से पहले राष्ट्रगान के क्या मायने हैं. पिछले 10 दिनों के अंदर भारत और पाकिस्तान के बीच यह दूसरा मुकाबला है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि भारत के लिए खेलने की भावना को शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता. 

रोहित शर्मा ने कहा मैच शुरू होने से पहले जब भी राष्ट्रगान बजता है तो रोंगटे खड़े हो जाते हैं. खासकर जब मैं टॉस के लिए मैदान पर निकलता हूं तो मेरे लिए एक अलग ही फीलिंग होती है उसे मैं शब्दों में नहीं बता सकता.  सूर्यकुमार यादव ने कहा कि जब राष्ट्रगान खत्म होता है तो पूरी बॉडी पर रोंगटें खड़े हो जाते हैं. इसके बाद हम डगआउट में जाते हैं थोड़ी देर लगती है हमें अपने आप को नॉर्मल करने में समय लगता है. 

विराट कोहली ने कहा कि मैंने साल 2011 में जब एक टीम के रूप में पहली बार मैदान पर खड़े होकर इतने दर्शकों के बीच राष्ट्रगान सुना तो मैं मुझे एकता का अहसास हुआ मेरे लिए वह अनुभव बेहद ही खास था. मैंने इतनी एनर्जी एक ही जगह कभी भी इससे पहले महसूस नहीं की थी. 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com