
पिछले दिनों इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) लगातार भारत विरोधी बयान दे रहे थे और पिचों का रोना रो रहे थे. बहरहाल, अब उन्होंने अपनी ही टीम को आड़े हाथ लिया है. वॉन ने कहा है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ निराशाजनक प्रदर्शन के बाद इंग्लैंड को भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में ग्रीन टॉप विकेट (हरियाली/घसियाली) पिचें तैयार करने का कोई फायदा नहीं होगा. और अगर मेजबान ऐसा करते हैं, तो उन्हें दीर्घकालिक पहलू से उन्हें नुकसान होगा. ध्यान दिला दें कि टीम विराट (Virat Kohli) 18 जून से शुरू हो रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन फाइनल (WTC Final) खेलने के बाद मेजबान इंंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की लंबी सीरीज खेलेगी.
EURO Cup 2021: टीम के डॉक्टर ने बताया भयानक घटने का आँखों देखा हाल, 'एरिक्सन की नब्ज जा रही थी..."
इसी सीरीज को लेकर वॉन बोले कि इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले दो टेस्ट मैचों में स्पिनर को न चुनकर गलती की. लॉर्ड्स में मेजबान भाग्यशाली रहे कि बारिश ने उन्हें बचा लिया, लेकिन दो हफ्ते के भीतर एक जैसी ही गलती करना एक रणनीतिक चूक रही. पूर्व कप्तान बोले कि विकेट पर गेंद ग्रिप नहीं हो रही थी और न ही बहुत ज्यादा टर्न था, लेकिन जब एजबस्टन में गर्मी होती है, तो आपको विविधता की दरकार पड़ती है.
वॉन ने कहा कि जब आपके पेस अटैक में चार तेज गेंदबाज होते हैं, तो तीन पेसर और एक स्पिनर के मुकाबले आप उन चारों पेसरों में हर गेंदबाज से ज्यादा ओवर फिंकवा लेते हो. ऐसे में अगर जो रूट जैस लीच को खिलाते, तो वह अपने तीन पेसरों को ज्यादा तरोताजा रख सकते थे. उम्मीद है कि मेजबान भारत के खिलाफ फिर यह गलती नहीं करेंगे.
फुटबॉलर क्रिस्टियन एरिक्सन के साथ हादसा, मैच के दौरान मैदान पर गिरे, प्रार्थनाओं का दौर जारी
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज 4 अगस्त से शुरू हो रही है और वॉन को उम्मीद है कि इंग्लैंड को अच्छी पिचों पर खेलने से उसके खेल में निखार होना चाहिए. वॉन ने कहा कि हालांकि, इंग्लैंड की टीम ने इन पिचों पर संघर्ष किया है, लेकिन मेरा मानना है कि उन्हें अच्छी पिचों पर खेलना जारी रखना चाहिए. कुछ ऐसा ही गर्मियों में क्रिस सिल्वरवुड ने कहा था. वॉन बोले कि ग्रॉन टॉप विकेट पर इंग्लैंड को कुछ सस्ती जीत मिल सकती हं, लेकिन भविष्य के लिहाज से यह उसका नुकसान ज्यादा करेगा. इंग्लैंड को यह सीखने की जरूरत है कि अच्छी टेस्ट पिचों पर कैसे खेलने की जरूरत है.
VIDEO: कुछ महीने पहले मिनी ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ रुपये में बिके थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं