भारतीय टीम का '2021-22' सीजन के कार्यक्रम का ऐलान, खेले जाएंगे 14 टी-20, 4 टेस्ट और 3 वनडे, देखें पूरा शेड्यूल

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian CrickeT team) नवंबर 2021 से जून 2022 के बीच घरेलू सरजमीं (2021-22 Home Season) पर चार टेस्ट, 14 टी20 इंटरनेशनल और महज तीन वनडे मैच खेलेगी.

भारतीय टीम का '2021-22' सीजन के कार्यक्रम का ऐलान, खेले जाएंगे 14 टी-20, 4 टेस्ट और 3 वनडे, देखें पूरा शेड्यूल

भारतीय टीम का '2021-22' सीजन के घरेलू कार्यक्रम का ऐलान

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian CrickeT team) नवंबर 2021 से जून 2022 के बीच घरेलू सरजमीं (2021-22 Home Season) पर चार टेस्ट, 14 टी20 इंटरनेशनल और महज तीन वनडे मैच खेलेगी. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के द्वारा घोषित कार्यक्रम के मुताबिक आठ महीने की इस अवधि में न्यूजीलैंड (नवंबर-दिसंबर) वेस्टइंडीज (फरवरी 2022), श्रीलंका (फरवरी-मार्च 2022) और दक्षिण अफ्रीका (जून 2022) की टीमें भारत का दौरा करेंगी. इस बीच भारतीय टीम दिसंबर 2021 - जनवरी 2022 में दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगी और अप्रैल-मई (2022) में इंडियन प्रीमियर लीग का आयोजन होगा. भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट और तीन टी20 इंटरनेशनल मैच खेलेगी जबकि वेस्टइंडीज के खिलाफ उसे तीन एकदिवसीय और पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलने हैं. श्रीलंकाई टीम भारत के दौरे पर दो टेस्ट और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी. दक्षिण अफ्रीकी टीम का भारतीय दौरा हालांकि महज 10 दिनों का होगा जिसमें उसे पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने है.

IPL 2021: कैप्टन कूल ने ड्वेन ब्रावो को लगाई फटकार, लाइव मैच में MS Dhoni को आया गुस्सा- Video

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने 14 टी20 अंतरराष्ट्रीय इस लिए रखे हैं क्योंकि एक साल के अंदर ऑस्ट्रेलिया में एक और विश्व कप होना है। उस बड़े आयोजन से पहले हमें पर्याप्त संख्या में मैच खेलने की जरूरत है. चार टेस्ट मैचों में न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मुकाबले कानपुर और मुंबई में खेले जाएंगे जबकि श्रीलंका के खिलाफ मैचों की मेजबानी बेंगलुरु और मोहाली को सौंपी गयी है. रोटेशन नीति के तहत सीमित ओवरों के 17 मैचों के स्थल का चयन किया गया है जिसमें जयपुर, रांची, लखनऊ, विशाखापट्टनम, कोलकाता, अहमदाबाद, कटक, त्रिवेंद्रम, चेन्नई, राजकोट, दिल्ली को मेजबानी का मौका मिलेगा.


 ये भी पढ़ें 
RCB की कप्तानी छोड़ने का ऐलान करते वक्त कोहली ने फेन्स के लिए शेयर किया इमोशनल Video
गायकवाड़ ने बुमराह को किया 'गुमराह', आखिरी गेंद पर स्वीप मारकर लगाया छक्का, गेंदबाज के उड़े होश- Video
CSK vs MI: पूरी तरह हत्थे से उखड़े दिखे रैना, तो सोशल मीडिया पर फैंस बुरी तरह से बरसे
न्यूजीलैंड की हुई पाकिस्तान से घर वापसी, शोएब अख्तर ने PAK खिलाड़ियों से कहा, 'अब इस तारीख को देना करारा जवाब'

भारतीय क्रिकेट टीम का घरेलू शेड्यूल

न्यूजीलैंड के खिलाफ

17 नवंबर: पहला टी20 मैच (जयपुर)
19 नवंबर: दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय (रांची)
21 नवंबर: तीसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय (कोलकाता)
25 से 29 नवंबर: पहला टेस्ट (कानपुर)
तीन से सात दिसंबर: दूसरा टेस्ट (मुंबई)

वेस्टइंडीज के खिलाफ

छह फरवरी: पहला एकदिवसीय (अहमदाबाद)
नौ फरवरी: दूसरा एकदिवसीय (जयपुर)
12 फरवरी: तीसरा एकदिवसीय (कोलकाता)
15 फरवरी: पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय (कटक)
18 फरवरी: दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय (विजाग)
21 फरवरी: तीसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय (त्रिवेंद्रम)

श्रीलंका के खिलाफ:

25 फरवरी से एक मार्च: पहला टेस्ट (बेंगलुरु)
पांच से नौ मार्च : दूसरा टेस्ट (मोहाली)
13 मार्च: पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय (मोहाली)
15 मार्च: दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय (धर्मशाला)
18 मार्च: तीसरा टी20 मैच (लखनऊ)

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ:

नौ जून: पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय (चेन्नई)
12 जून: दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय (बेंगलुरु)
14 जून: तीसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय (नागपुर)
17 जून : चौथा टी20 अंतरराष्ट्रीय (राजकोट)
19 जून: पांचवां टी20 अंतरराष्ट्रीय (दिल्ली)।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: ICC T20 World Cup : महेंद्र सिंह धोनी होंगे टीम इंडिया के मेंटॉर, BCCI ने किया ऐलान . ​



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)