
Virat Kohli 15 August Workout Video: विराट कोहली दुनिया के सबसे फिट खिलाड़ियों में से एक हैं. यही कारण है कि वह दुनिया भर के कई उभरते खिलाड़ियों के लिए वे एक आइकन और प्रेरणा बन गए हैं. देखा जाए तो खिलाड़ी की सबसे बड़ी ताकत बाधाओं के बावजूद खुद को केंद्रित रखने की उसकी क्षमता ही है. ऐसे में भारत के स्टार खिलाड़ी ने 15 अगस्त को एक बार फिर अपने अनुशासन का लोहा मनवाया. भारत ने गुरुवार को 77वां स्वतंत्रता दिवस सेलिब्रेट कर रहा है. और ज़्यादातर लोगों की छुट्टियां थीं, लेकिन कोहली ने डिसाइड किया कि वे छुट्टी नहीं करेंगे और अपना अभ्यास नहीं छोड़ेंगे.
कोहली ने ट्रेडमिल पर दौड़ते हुए अपनी एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की और लिखा कि, "छुट्टी है फिर भी भागना तो पड़ेगा." विराट कोहली 30 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप की तैयारी के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. भारत ने अभी तक टूर्नामेंट के लिए टीम की घोषणा नहीं की है.
कोहली ने वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ टेस्ट सीरीज़ और एक वनडे मैच खेला. इसके बाद उन्हें आखिरी दो वनडे मैचों के लिए आराम दिया गया जिसके बाद वे भारत वापिस लौट आए.आगामी एशिया कप की बात करें तो भारत ग्रुप ए में है, जिसमें पाकिस्तान और नेपाल भी हैं, जबकि ग्रुप बी में बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान हैं.वनडे विश्व कप को ध्यान में रखते हुए एशिया कप को 50 ओवर के प्रारूप में आयोजित किया जा रहा है, जिसकी मेजबानी 30 अगस्त से पाकिस्तान और श्रीलंका कर रहे हैं. विश्व कप भारत में 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक भारत में खेला जाएगा.
--- ये भी पढ़ें ---
* पाकिस्तान को मिलेगा 'युवराज सिंह', इंजमाम -उल -हक के बेटे की बल्लेबाजी में दिखी भारतीय पूर्व दिग्गज की झलक
* यह बल्लेबाज बना World Cup में नंबर-4 का सबसे प्रबल दावेदार, "सुपर परफॉरमेंस" ने पैदा किया अंतर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं