विज्ञापन
This Article is From Aug 16, 2023

U-19 बल्लेबाजों ने मचाया गदर, वनडे में ठोक दिए 515 रन, 450 रन से जीत हासिल कर विश्व क्रिकेट में मचाई सनसनी

अमेरिका ने अर्जेटीना की टीम के खिलाफ 50 ओवर में 515 रन बनाए और साथ ही अर्जेंटीना को 450 रन से हराकर अंडर 19 क्रिकेट के इतिहास में वनडे में सबसे बड़ी जीत रनों के हिसाब से हासिल करने में सफल  रही

U-19 बल्लेबाजों ने मचाया गदर, वनडे में ठोक दिए 515 रन, 450 रन से जीत हासिल कर विश्व क्रिकेट में मचाई सनसनी
अमेरिका ने विश्व क्रिकेट में मचाया गदर

ICC U19 Men's Cricket World Cup Americas Qualifier: अमेरिका की अंडर-19 क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है, दरअसल, आईसीसी अंडर-19 मैंस क्रिकेट क्वालिफायर मैच में अमेरिका ने अर्जेटीना की टीम के खिलाफ 50 ओवर में 515 रन बनाए और साथ ही अर्जेंटीना को 450 रन से हराकर अंडर 19 क्रिकेट के इतिहास में वनडे में सबसे बड़ी जीत रनों के हिसाब से हासिल करने में सफल  रही. 14 अगस्त को खेले गए मैच में पहले यूएसए ने बल्लेबाजी की और 50 ओवर में 8 विकेट पर 515 रन बनाए जिसके बाद अर्जेंटीना की टीम ने 19.5 ओवर में केवल 65 रन बनाकर आउट हो गई, इस तरह से यूएसके टीम 450 रनों से यह मैच जीतने में सफल रही. 

यूएसके की ओर से Bhavya Mehta ने 91 गेंद पर 136 रन की पारी खेली जिसमें उन्होंने 14 चौके और 3 छक्के लगाए, इसके अलावा Rishi Ramesh  ने 59 गेंद पर 100 रनों की पारी खेली, दोनों ने मिलकर अर्जेंटीना गेंदबाजों का खूब धुनाई की. वहीं, अर्जेंटीना के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए आरिन नंदकरणी (Aarin Nadkarni) ने 6 विकेट लिए और मैच को जीता दिया.

वनडे में रनों के हिसाब से सबसे बड़ी जीत
बता  दें कि 50 ओवर वाले इंटरनेशनल मैच में रनों के हिसाब से सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड भारत के नाम हैं भारत ने 2023 में श्रीलंका को 317 रन से हराकर विश्व रिकॉर्ड बनाया था. इसके बाद दूसरे नंबर पर इस मामले में जिम्बाब्वे की टीम है जिन्होंने 304 रन से यूएसके की टीम को हराया था. 

--- ये भी पढ़ें ---
* पाकिस्तान को मिलेगा 'युवराज सिंह', इंजमाम -उल -हक के बेटे की बल्लेबाजी में दिखी भारतीय पूर्व दिग्गज की झलक
* यह बल्लेबाज बना World Cup में नंबर-4 का सबसे प्रबल दावेदार, "सुपर परफॉरमेंस" ने पैदा किया अंतर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com