
भारतीय स्टार ऑलपाउंडर हार्दिक पंड्या पिछले कुछ समय से बहुत ही बुरे समय से गुजर रहे हैं. फिटनेस को हासिल करने के लिए हार्दिक ने बड़ौदा के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में भी खेलने से मना कर दिया है. चाहने वालों के मन में हार्दिक पंड्या को लेकर सवाल हैं, यह चर्चा भी खत्म नहीं हो रही कि आखिरकार हार्दिक को टी20 विश्व कप में क्यों खिलाया गया. सवाल यह भी है कि हार्दिक की जगह कौन खिलाड़ी लेगा. फैंस सोच रहे हैं, लेकिन पूर्व विकेटकीपर और सेलेक्टर रह चुके सबा करीम ने उनके विकल्प के नाम पर मुहर लगा दी है.
यह भी पढ़ें: शिखर धवन को मिलकर इन 3 खिलाड़ियों ने घेर लिया, बना पाएंगे दक्षिण अफ्रीका दौरे में जगह
पूर्व विकेटकीपर ने हार्दिक के विकल्प के बारे में कहा कि वेंकटेश अय्यर के हाल ही के शानदार प्रदर्शन ने इंगित किया है कि वह एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जो तेज गेंदबाज-ऑलराउंडर की भूमिका में टीम इंडिया में फिट हो सकते हैं. वह एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जो भारत की तेज गेंदबाज-ऑलराउंडर की तलाश को खत्म कर सकते हैं. अय्यर को इस साल की शुरुआत में कोई नहीं जानता था, लेकिन आईपीएल का दूसरा चरण यूएई में शुरू हुआ, तो मानो उनके जीवन की कहानी ही बदल गयी.
आईपीए के दूसरे चरण से शुरू हुई कामयाबी अभी तक जारी है और अब वेंकटेश का बल्ला विजय हजारे में रन बरसा रहा है. सबा करीम के भरोसे की वजह यह है कि वेंकटेश ने टूर्नामेंट के चार मैचों में 348 रन ही नहीं बनाए, बल्कि वह आठ विकेट भी ले चुके हैं. यही वजह है कि करीम का मानना है कि वेंकटेश टीम इंडिया में हार्दिक की जगह ले लकते हैं.
यह भी पढ़ें: अगर अभी नहीं चुना गया, तो 28 की उम्र में खिलाने को कोई मतलब नहीं, वेंगसरकर ने की वकालत
पूर्व क्रिकेटर ने यह भी सुझाव दिया कि युवा गायकवाड़ को वनडे टीम में बैक-अप ओपनर के रूप में चुना जाना चाहिए. रोहित और राहुल पहले से ही ओपनर हैं और गायकवाड़ का चयन इस विभाग को और ज्यादा मजबूतबी प्रदान करेगा. उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि वेंकटेश और गायकवाड़ लगभग दक्षिण अफ्रीका जाने वाली टीम में जगह बना चुके हैं. मैं यहां व्हाइट-बॉल संस्करण की बात कर रहा हूं. उन्होंने कहा कि अगर हमें 2023 विश्व कप की तैयारी शुरू करनी है, तो इन दोनों ही खिलाड़ियों को जल्द से जल्द टीम का हिस्सा बना लेना चाहिए.
VIDEO: मयंक अग्रवाल ने NDTV से की खास बात, बताया- टीम में क्यों नहीं एक-दूसरे से कंपीटिशन की भावना
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं