
Asia Cup 2022 में ख़िताब जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही भारतीय टीम सुपर-4 राउंड में पाकिस्तान और श्रीलंका की टीमों से हारकर बाहर हो गई. टूर्नामेंट के दौरान टीम में कुछ बड़े बदलावों के साथ-साथ बेहतरीन खिलाड़ियों का बाहर हो जाना भी हार का एक फेक्टर रहा. लेकिन एशिया कप से बाहर होने के बाद कप्तान रोहित शर्मा के बयान ने सभी को चौंकाया. भारतीय कप्तान ने कहा कि हमारी तैयारियां बेहतरीन हैं और हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. लेकिन इसके बावजूद भी भारत की हार पर लोग सवाल तो उठा ही रहे हैं. एक नज़र डालते हैं भारत की हार के पांच बड़े कारणों पर.
1.ओपनर्स का खराब प्रदर्शन- एशिया कप 2022 में भारत के ओपनर्स की खराब फॉर्म जारी रही. रोहित शर्मा ने हालांकि पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 मुकाबले में बड़ी पारी खेलने की तरफ कदम ज़रुर बढ़ाए लेकिन बड़ी पारी खेल नहीं पाए. इसके बाद हिटमैन ने श्रीलंका के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. वहीं के एल राहुल इस सीरीज़ में फ्लॉप रहे. चार मैचों में राहुल 0, 36, 28 और 6 रन ही बना सके. ऐसे में अगर भारतीय टीम को अब टी-20 विश्व कप जीतना है तो ओपनर्स का बेहतर परफॉर्म करना ज़रूरी है.
2.अनुभवी गेंदबाज़ की कमी- जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की गैरमौजूदगी में भारतीय गेंदबाज़ों ने कई मौकों पर तो बेहतरीन प्रदर्शन किया लेकिन पाकिस्तान के ख़िलाफ़ मैच में देखने को मिला कि अनुभवी गेंदबाज़ का टीम में होना बेहद जरूरी है. वहीं भारतीय टीम में कई मौकों पर हुए बदलाव भी समझ से बाहर थे. देखा जाए तो अर्शदीप सिंह और आवेश खान उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाए वहीं दीपक चाहर स्क्वॉड में थे लेकिन उन्हें टीम में जगह नहीं मिली.
3.ऋषभ पंत की खराब फार्म - टी -20 क्रिकेट में ऋषभ पंत का प्रदर्शन हमेशा से ही सवालों के घेरे में रहा है. अब ऋषभ पंत को टी -20 क्रिकेट में भी दम दिखाना होगा. अगर विश्व कप की टीम में पंत को अपनी जगह बनानी है तो आगामी ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के ख़िलाफ़ सीरीज में शानदार प्रदर्शन करना होगा. वरना दिनेश कार्तिक को भी पंत की जगह टीम में स्थान मिल सकता है.
4. आसिफ अली का कैच - भारत के एशिया कप से बाहर होने का एक बड़ा कारण आसिफ अली का कैच भी रहा. अर्शदीप सिंह ने पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया लेकिन उनके एक कैच की वजह से उन्हें काफी ट्रोल किया गया. कैच हालांकी किसी से भी छूट सकता है. लेकिन कई बार ऐसी गलतियां टीम को भारी पड़ जाती हैं.
5. भुवनेश्वर कुमार की लय- भुवनेश्वर कुमार जहां अपनी गति के चलते नहीं बल्कि अपनी स्विंग की वजह से जाने जाते हैं. लेकिन यहां पर भुवनेश्वर कुमार भी अपना कुछ खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए.
भारत को एशिया कप से बाहर करने में ये कारण काफी हद तक जिम्मेदार रहे. ऐसे भारत को आगामी टी -20 विश्व कप को देखते हुए अपनी कमियों में सुधार करना होगा.
PAK vs AFG Asia Cup Super-4: आसिफ अली को आईसीसी ने दे दी सजा, कर दी ऐसी कार्रवाई
71 वें शतक के बाद छलका कोहली का दर्द, बड़ी पारी खेलने पर भी कहा गया था 'फेलियर'
सोशल मीडिया पर Virat Kohli के शतक की धूम, फैंस के सेलिब्रेशन ने तोड़े सारे रिकॉर्ड्स