सौरव का दिल आज भी उतना ही मजबूत है जितना 20 साल की उम्र में था: हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ देवी शेट्टी
सौरव गांगुली(Sourav Ganguly) को लेकर जाने-माने हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. देवी शेट्टी (Cardiologist Devi Shetty) ने मंगलवार को कहा कि बीसीसीआई अध्यक्ष का दिल अब भी उतना ही मजबूत है, जितना कि भारत के पूर्व कप्तान का 20 साल में था था
- Reported by Bhasha
- Updated: January 05, 2021 04:01 PM IST

बीसीसीआई अध्यक्ष एवं भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) की हालत स्थिर है तथा उन्हें बुधवार को अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी. गांगुली को लेकर जाने-माने हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. देवी शेट्टी (Cardiologist Devi Shetty) ने मंगलवार को कहा कि बीसीसीआई अध्यक्ष का दिल अब भी उतना ही मजबूत है, जितना कि भारत के पूर्व कप्तान का 20 साल में था था. डॉ शेट्टी ने वुडलैंड्स अस्पताल में गांगुली के साथ नौ डॉक्टरों की मेडिकल टीम के साथ मुलाकात करने के बाद ऐसी बात कही है. बता दें कि वुडलेंड्स अस्पताल की एमडी एवं सीईओ रूपाली बसु ने बताया कि वरिष्ठ चिकित्सकों के नौ सदस्यीय बोर्ड ने सोमवार को गांगुली की सेहत के बारे में चर्चा की और इस पर सहमति बनी कि चूंकि उनकी हालत स्थिर है इसलिए उनकी जो एंजियोप्लास्टी होनी है उसे कुछ दिन के लिए टाला जा सकता है.
PAK vs NZ: टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तानी गेंदबाजों ने बना दिया ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड
गांगुली को दिल का हल्का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उनकी एंजियोप्लास्टी की गयी. जाने माने हृदयरोग विशेषज्ञ डॉ. देवी शेट्टी मंगलवार को कोलकाता पहुंचे. निजी अस्पताल के डॉक्टर सोमवार को इस राय पर पहुंचे थे कि गांगुली (48) को बुधवार को अस्पताल से छुट्टी दी जा सकती है. शनिवार को गांगुली की रिपोर्ट में हृदय से संबंधित ‘ट्रिपल वेसेल डिजीज' का पता चला. उनके हृदय की तीन कोरोनरी धमनियां अवरूद्ध हो गयी हैं. उनकी दूसरी एंजियोप्लास्टी बाद में होने की संभावना है.
वुडलैंड अस्पताल के डॉक्टर ने ‘पीटीआई-भाषा' को बताया, ‘‘श्री गांगुली की स्थिति स्थिर और अच्छी है. पिछली रात उन्होंने अच्छी नींद ली और उन्हें स्वास्थ्य संबंधी कोई दिक्कत नहीं हुई. उनके स्वास्थ्य संबंधी सभी मानक सामान्य हैं। हमलोग उन पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने कहा, ‘‘डॉ. शेट्टी मंगलवार सुबह यहां पहुंच गए. वह उनकी (गांगुली की) स्वास्थ्य की स्थिति पर नजर रखेंगे और उनका उपचार कर रही टीम से मिलेंगे. वह फैसला करेंगे कि उनकी अगली एंजियोप्लास्टी कब की जाएगी.
BBL 10: कैच लेते समय फील्डर ने अपनी आंखे कर ली बंद, बल्लेबाज को यकीन न हुआ...देखें Video
Promoted
इस बीच अस्पताल प्रशासन ने उनके स्वास्थ्य की जानकारी देने के लिए ‘सौरव गांगुली लाउंज' बनाया है. वुडलैंड अस्पताल की एमडी एवं सीईओ डॉ. रूपाली बसु ने कहा, ‘‘हम लोगों को उनके पास नहीं जाने दे सकते. कोविड-19 (COVID-19) को देखते हुए लाउंज आने वाले लोगों के साथ स्वच्छता एवं साफ सफाई के सभी मानकों का पालन किया जा रहा है.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)