विज्ञापन
This Article is From Apr 29, 2023

"एटिट्यूड ऐसे दिखाता है जैसे विराट हो", मौका मिला, तो भारतीयों ने इस बयान के लिए ब्रूक पर बोला हल्ला

Kolkata Knight Riders vs Sunrisers Hyderabad: शतक बनाने के बाद हैरी ब्रूक (Harry Brook) भारतीय फैंस के बारे में कुछ ऐसा बोल बैठे थे, जो उन्हें बिल्कुल भी पसंद नहीं आया. और शनिवार को फैंस को मौका मिल ही गया

"एटिट्यूड ऐसे दिखाता है जैसे विराट हो", मौका मिला, तो भारतीयों ने इस बयान के लिए ब्रूक पर बोला हल्ला
Kolkata Knight Riders vs Sunrisers Hyderabad: हैरी ब्रूक से भारतीय खासे खार खाए हुए हैं
नई दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में दिल्ली के अरुण जेतली स्टेडियम में शनिवार को घरेलू टीम दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के मुकाबले में स्टेडियम में हैदराबाद ने बल्लेबाजी शुरू की, तो सभी की नजरें इंग्लिश स्टार और टूर्नामेंट में शतक बना चुके हैरी ब्रूक (Harry Brook) पर थीं. पहली निराश तो इन्हें तब हुई जब ब्रूक पारी की शुरुआत करने नहीं आए. और इस निराशा पर तब और ज्यादा पलीता लग गया, जब नंबर पांच पर बैटिंग करने आए ब्रूक बिना खाता खोले ही चलते बने. चंद दिन पहले ही मुंबई इंडियंस के खिलाफ जब ब्रूक ने 55 गेंदों पर नाबाद 100 रन बनाए थे, तो पूरा क्रिकेट जगत हैरी-हैरी कर रहा था. लेकिन शनिवार को डक बनाने के बाद फैंस ने उन पर हल्ला बोल दिया. ज्यादातर फैंस ब्रूक को नसीहत दे रहे हैं.

SPECIAL STORIES:

जब अपने टीम के खिलाड़ियों के लिए प्रीति जिंटा को बनाने पड़े 120 आलू के परांठे, हो गया था ऐसा हाल

"उसकी कप्तानी का रवैया एमएस धोनी जैसा", गावस्कर ने की ऑलराउंडर की तारीफ

भारतीय प्रशंसक बात को भूलते नहीं हैं

हाल देखिए आप

इस बयान के लिए हैरी भारतीयों के निशाने पर आए

शतक को हटाने के बाद हैरी का हाल

हालात तो कुछ ऐसा ही इशारा कर रहे हैं

स्पार्क कब दिखायी पड़ेगा

इसका भी मजा लीजिए

--- ये भी पढ़ें ---

* VIDEO: "यही वह पारी थी, जिसने मेरा करियर एक साल बढ़ा दिया", धोनी ने कहा
* पाकिस्तान का ऐतिहासिक कमाल, अंतरराष्ट्रीय वनडे में ऐसा करने वाली केवल तीसरी टीम बनी


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: