
विराट कोहली (Virat Kohli) को कई लोग टेस्ट क्रिकेट इतिहास के सबसे महान बल्लेबाजों में से एक मानते हैं और ऐसा है भी, क्योंकि उन्होंने दुनिया भर में खासकर ऑस्ट्रेलिया में कुछ टॉप गेंदबाज़ों के खिलाफ शानदार पारिया खेली हैं. बता दें कि, भारत के पूर्व कप्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 टेस्ट और 36 पारियों में 48.05 की औसत से 1682 रन बनाए हैं. जिसमें सात शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं और 169 रन उनका हाईएस्ट स्कोर रहा है. जिसके चलते उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम पर अपना दबदबा बनाया है. इसी बीच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज़ के पहले टेस्ट में विराट कोहली कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और 12 रन बनाकर आउट हो गए. जिसके चलते फैंस काफी निराश दिखे और सोशल मीडिया पर भी विराट को आलोचना झेलनी पड़ी. ऐसे में भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव विराट कोहली के स्पोर्ट में आए हैं और एक चौंकाने वाला बयान दिया है.
कपिल ने लिया विराट का पक्ष
नागपुर में जारी पहले टेस्ट में विराट कोहली जल्द आउट हो गए तो फैंस काफी निराश दिखे. इसी बीच कपिल देव ने विराट का बचाव करते हुए कहा है कि वे दूसरी पारी में अपने पैर जमा लेंगे साथ ही पूर्व भारतीय दिग्गज ने सीरीज़ की समाप्ति तक उनसे 2-3 शतक लगाने की उम्मीद भी जताई. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि " वे प्रभाव डालेंगे, क्योंकि उसके पास अभी भी रनों की बहुत भूख बाकी है, जिसे हम सभी देख सकते हैं. पहला मैच बहुत महत्वपूर्ण है. अगर वह रन बनाता है, तो उसकी खेलने की शैली बदल जाती है. जब कोई बड़ी सीरीज़ होती है तो पहला टेस्ट मैच हमेशा महत्वपूर्ण होता है. अगर वे 50 भी बनाते हैं, तो मैं भविष्यवाणी कर सकता हूं कि वे इस श्रृंखला में 2-3 शतक लगाएंगें. हमें इसे ध्यान में रखना होगा," कपिल ने ये बातें अनकट नाम के यूट्यूब चैनल पर कही.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं