
इस महीने के लगभग आखिर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू हो रही है, तो इसी समय ही आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए मेगा ऑक्शन का आयोजन होगा. कई दिग्गजों पहले ही रिटेन हो चुके हैं, तो और भारतीय बड़े नाम हैं, जो नीलामी से गुजरेंगे. इनमें ऋषभ पंत, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर हैं.अब जबकि टीमों कुछ टीमों को कप्तान और कुछ को बतौर खिलाड़ी टीम में जोड़ना है, तो यहां खिलाड़ी मिलने वाली रकम से चौंका सकते हैं. पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा का मानना है कि पिछले साल मिचेल स्टॉर्क को मिलने वाली रकम का रिकॉर्ड अभी भी टूट सकता है.
चोपड़ा ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर मेगा ऑक्शन से पहले भविष्यवाणी करते हुए कहा कि मैं एक बार फिर से कह रहा हूं कि ऋषभ पंत मेगा अभी भी आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी साबित हो सकते हैं. पंत इस बार 25-26 करोड़ रुपये से भी ज्यादा रकम हासिल कर सकते हैं". पंत को उनकी टीम दिल्ली कैपिटल्स ने इस बार रिटेन नहीं किया क्योंकि कप्तानी के मुद्दे को लेकर कोई एक राय नहीं बन सकी. इसके चलते पंत का दिल्ली के साथ नौ साल का रिश्ता टूट गया. और अब जबकि चोट से उबरने के बाद पंत प्रचंड फॉर्म में दिख रहे हैं. और पहले टी20 विश्व कप और पिछले दो टेस्ट सीरीज में जैसा प्रदर्शन उन्होंने किया है, उससे वह निश्चित तौर पर आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन सकते हैं.
चोपड़ा ने कहा, " यह साफ है कि मेगा ऑक्शन में इस बार कई टीमें पंत का पीचा करेंगी. इनमें पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की पंत में खास तौर पर रुचि बनी हुई है." उन्होंने कहा, " मैं देख सकता हूं कि तीन टीमें पंत के लिए खासी जोर-आजमाइश करेंगी. इनमें पंजाब के पास अभी 110 करोड़, तो आरसीबी के पास 83 करोड़ की रकम पर्स में बाकी है. इन दोनों के बीच जमकर मुकाबला होगा और बहुत ज्यादा पैसा खर्च होगा."
वहीं, पंत की पिछली टीम दिल्ली कैपिटल्स के पास पर्स में तीसरी सबसे ज्यादा रकम है. लेकिन इस बात की संभावना कम है कि पंत को राइट-टू-मैच के जरिए खरीदेंगे. वैसे जब 24 और 25 नवंबर को नीलामी होगी, तो पंत इस दौरान क्रिकेट मैदान पर व्यस्त रहेंगे क्योंकि 22 से लेकर26 नवंबर तक भारत पर्थ में पहला टेस्ट मैच खेल रहा होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं