
यह कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि जैसे-जैसे टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के लिए भारती टीम के ऐलान का समय नजदीक आ रहा है, तो शिवम दुबे (Shivam Dube) इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं, जो मेगा इवेंट के लिए अपने दावे को बहुत ही ज्यादा मजबूत करते जा रहे हैं. यूं तो इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में रविवार को मुंबई इंडियंस (MI vs CSK) के मुकाबले से पहले ही शिवम दुबे के पक्ष में अलग-अलग दिग्गज बयान दे रहे हैं, लेकिन वानखेड़े की एक और पारी ने उनका दावा बहुत ज्यादा मजबूत कर दिया है. दुबे ने मुंबई के खिलाफ 38 गेंदों पर 10 चौकों और 2 छक्कों से नाबाद 66 रन की पारी खेली. एक जगह के लिए शिवम दुबे का मुकाबला हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) से माना जा रहा, तो पांड्या ने पिछले कुछ मैचों में गेंदबाजी न करके या खराब गेंदबाजी करके अपने दावे की तुलनात्मक रेटिंग और नीचे गिरा ली है. हार्दिक के सामने ही शिवम दुबे उन्हें टीम से बाहर कर रहे हैं!
Shivam Dube replacing Hardik Pandya from World Cup squad in front of Him pic.twitter.com/aGIPK2wELZ
— Dinda Academy (@academy_dinda) April 14, 2024
हार्दिक पांड्या का पूरी तरह से मजाक बना कर रख दिया है. यह कहना है इस फैन का
Shivam Dube made mockery of Hardik Pandya. pic.twitter.com/nsOLKaAuuf
— Vishal. (@SPORTYVISHAL) April 14, 2024
हार्दिक पांड्या को लेकर गंभीर समीक्षकों ने सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं. और यह सवाल अब सेलेक्टरों के भी सामने है
If Hardik Pandya doesn't bowl and bats in the finisher's slot how will he get selected for the T20 World Cup team ?
— Makarand Waingankar (@wmakarand) April 14, 2024
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं