
टीम इंडिया ने इस समय विंडीज के खिलाफ जारी दो टेस्ट मैचों की सीरीज में अपना दबदब बनाया हुआ है. जारी सीरीज के साथ ही भारत ने 2023-25 के WTC का आगाज कर दिया है. और शुरुआत विंडीज को पारी और 171 रन से हराने से अच्छी हुई है. अभी तक भारत के लिए यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली ने उम्दा प्रदर्शन किया है, तो दौरे से पहले बेहतर उम्मीद रखने वाले अजिंक्य रहाणे पिच पर टिकने में नाकाम रहे हैं. डोमिनिका में उन्होंने तीन रन बनाए, तो पोर्ट ऑफ-स्पेन में वह 8 ही रन बना सके.
यह भी पढ़ें:
VIDEO: निर्णय से खफा हरमनप्रीत कौर ने स्टंप्स में दे मारा बल्ला, अंपायरिंग को लेकर कही यह बड़ी बात
रहाणे को उनके आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के कारण टेस्ट टीम में जगह दी थी और इस फैसले के लिए BCCI को आलोचना भी झेलनी पड़ी थी. इस फैसले को रहाण ने WTC Final में कंगारुओं के खिलाफ 89 और 46 रन बनाकर सही भी साबित किया, लेकिन विंडीज के खिलाफ अभी तक उनका बल्ला रूठा हुआ रहा है. आलोचक भले ही रहाणे को लेकर कुछ भी कह रहे हैं, लेकिन पूर्व ओपनर वसीम जाफर ने उनका समर्थन करते हुए कहा कि उन्हें प्रदर्शन में कुछ नियमितिता दिखाने की जरूरत है क्योंकि वह रोहित के बाद कप्तान के अच्छे विकल्प हैं.
जाफर ने जियो सिनेमा पर कहा कि रहाणे को प्रदर्शन में कुछ नियमितता दिखाने की जरुरत है. हालांकि रहाणे करीब 80-90 टेस्ट मैच खेल चुके हैं, लेकिन नियमितता वह समस्या है, जो रहाणे के साथ रही है. और रहाणे को इस समस्या से पार पाना होगा क्योंकि उनके रूप में भारत के पास एक ऐसा खिलाड़ी है, जो रोहित के बाद कप्तानी के लिए अच्छा विकल्प हैं. रहाणे को रन बनाने होंगे और इसके बाद बाकी बातें खुद-ब-खुद हो जाएंगी.
जाफर ने यह भी कहा कि रहाणे साल 2021 में ऑस्ट्रेलिया पर 2-1 से जीत दर्ज करने के बाद टेस्ट कप्तान बन सकते थे. पूर्व ओपनर ने कहा कि भारत के 36 रन पर ऑलआउट होने के बाद उन्होंने शानदार कप्तानी की, मेलबर्न में शतक बनाया, लेकिन उनके प्रदर्शन में नियमिता नहीं रही. प्रदर्शन में स्थायित्व रहती, तो वह अगले टेस्ट कप्तान बन सकते थे, लेकिन उन्होंने फॉर्म गंवा दी और वह टीम से बाहर हो गए.
यह भी पढ़ें:
VIDEO: जोशुआ ने विराट से कहा कुछ ऐसा, कोहली से मिलकर विंडीज विकेटकीपर की मां के बह निकले आंसू
BCCI हार्दिक पांड्या को आयरलैंड दौरे से रख सकता है बाहर, यह खिलाड़ी करेगा कप्तानी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं