
India vs Sri Lanka: टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में अब तक काफी प्रभावशाली प्रदर्शन किया है. भारत ने दूसरे मैच (IND vs SL 2nd ODI) में कोलकाता के एक मुश्किल पिच पर चार विकेट से जीत दर्ज की. इस जीत के साथ भारत ने सीरीज पर कब्जा कर लिया. भारतीय टीम (Team India) नए साल की शुरुआत से ही अपने विजयी अभियान पर कायम है. इससे पहले, हार्दिक पांड्या के नेतृत्व वाली टीम ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज की थी. दोनों सीरीज में तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) ने भारत के लिए नियमित विकेट लिए हैं, जिसकी हर तरफ तारीफ हो रही है.
टी20 सीरीज के तीन मैचों में उमरान ने सात विकेट लिए और वनडे फॉर्मेट में अब तक पांच विकेट लेकर अपनी फॉर्म पर बरकरार है. मलिक (Umran Malik) ने गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे (India vs Sri Lanka) में 156 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर एक भारतीय द्वारा सबसे तेज गेंद फेंकने के अपने ही रिकॉर्ड (Umran Malik Fastest Ball) को तोड़ा था.
इससे पहले, जम्मू में जन्मे तेज गेंदबाज ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 (IND vs SL 1st T20I) में 155 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंक कर सबसे तेज भारतीय गेंदबाज होने का टैग हासिल किया था और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के 153.36 किलोमीटर प्रति घंटे के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा था.
वाइट बॉल क्रिकेट में उनके प्रदर्शन के बाद, टेस्ट टीम में भी उन्हें शामिल करने की मांग बढ़ गई है. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में उमरान के साथ सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) में काम करने वाले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी टॉम मूडी (Tom Moody) ने स्पोर्ट्स तक के साथ एक इंटरव्यू के दौरान युवा पेसर के बारे में विस्तार से बात की.
मूडी ने कहा, “भारतीय टीम उन्हें पसंद करती है और उन्हें उच्चतम स्तर पर खेलने का मौका मिल रहा है, यह देखना रोमांचक है. यह वह जगह है जहां वह सबसे ज्यादा सीखने जा रहे हैं. उच्च प्रदर्शन वातावरण के आसपास. वह लगातार सुधार कर रहे हैं, सभी युवा तेज गेंदबाजों की तरह इसमें समय लगता है और आपको धैर्य रखना होता है.”
उन्होंने कहा, "लेकिन वह एक नायाब हीरा है. आपको 150+ किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले तेज गेंदबाज बहुत कम मिलते हैं.”
यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें टेस्ट टीम में शामिल किया जाना चाहिए, मूडी ने जोर देकर कहा कि टीम को उनके साथ धैर्य रखने की जरूरत है.
मूडी ने जवाब में कहा, "मैं भविष्य नहीं देख सकता हूं. फिलहाल उनके विकास को लेकर छोटे-छोटे कदम अहम हैं. भारतीय चयनकर्ताओं और कोचिंग टीम ने महसूस किया कि उसे टी20 और पचास ओवर के खेल में एकीकृत करना महत्वपूर्ण है. वह उन अनुभवों को प्राप्त कर रहा है."
* हिमाचल प्रदेश के तेज गेंदबाज Sidharth Sharma का 28 साल की उम्र में निधन, CM सुक्खू ने जताया शोक
* Hockey World Cup: भारत ने अपने पहले मैच में स्पेन को 2-0 से हराकर की विजयी शुरुआत
हॉकी वर्ल्ड कप 2023 में चमकेगी भारत ? जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं