
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फरवरी नौ से शुरू होने जा रही टेस्ट सीरीज के लिए माहौल बनना शुरू हो गया है. दोनों टीमों ने अपनी-अपनी खास तैयारी शुरू कर दी है, तो शब्दों का मनोवैज्ञानिक युद्ध भी शुरू हो गया है. कंगारू टीम फिलहाल रैंकिंग में दुनिया की नंबर एक टीम है, लेकिन यह भी सच है कि बड़े से बड़ी टीमों की भारत को उसकी धरती पर मात देने में पसीने छूट जाते हैं. भारत ने भारतीय धरती पर आखिरी टेस्ट सीरीज साल 2003 में जीती थी और इस बार भी यह टीम इसी मिशन के साथ खास तैयारी कर रही है, पैंतरे आजमा रही है. वहीं, भारत के कुछ महीने बाद ही WTC Final की जगह इसी सीरीज से तय होनी है. मतलब साफ है कि टक्कर सुपर से ऊपर की होने जा रही है. भारत को सीरीज शुरू होने से पहले ही दो झटके लगे हैं. पंत सड़क दुर्घटना में चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो गए हैं, तो श्रेयस अय्यर का भी नागपुर में खेले जाने वाले पहले टेस्ट तक फिट होना असंभव सा दिख रहा है.
SPECIAL STORIES:
'ऑस्ट्रेलियाई दिग्गजों के बयान ने चिंगारी भड़का दी है', अब अश्विन ने किया पलटवार
विराट कोहली, रविंद्र जडेजा ने नेट्स में जमकर बहाया पसीना, भारतीय टीम ने दो सेशन में किया अभ्यास
सीरीज को लेकर सीरीज के अहम खिलाड़ी होने जा रहे आर. अश्विन ने यू-ट्यूब चैनल पर कहा कि हालिया समय श्रेयस अय्यर ऐसे खिलाड़ी रहे हैं, जिन्होंने जरूरत पर शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ साल में श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत भारत के लिए परफॉरमर खिलाड़ी रहे हैं. अय्यर भारतीय बैटिंग की रीढ़ रहे हैं. और अगर ह फिट रहते हैं, तो वह पंत की अनुपस्थिति में महत्वपूर्ण खिलाड़ी होने जा रहे हैं.
अय्यर कमरदर्द के कारण ही पिछले दिनों न्यूजीलैंड के खिलाफ भी वनडे सीरीज से बाहर हो गए थे. तब से ही वह नेशनल क्रिकेट अकादमी में पुनर्वास प्रक्रिया से गुजर रहे हैं. अब भारतीय मैनेजमेंट की चिंता अय्यर को लेकर हो चली है क्योंकि वह मिड्ल ऑर्डर में भारत के लिए एक अहम बल्लेबाज हो चले हैं. अश्विन ने अय्यर की स्थिति पर अपडेट देते हुए कहा कि उनकी कमर में समस्या है और ऐसा लगता है कि उन्होंने इंजेक्शन लिए हैं.
--- ये भी पढ़ें
* शोएब मलिक ने T20 क्रिकेट में रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पाकिस्तान के पहले क्रिकेट बने
* भारत के इस गेंदबाज के सामने जोस बटलर का नहीं चलता बल्ला, खुद क्रिकेटर ने किया खुलासा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं