
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सोमवार को World Cup 2023 के कार्यक्रम में बदलाव के हैदराबाद क्रिकेट संघ (HCA) के अनुरोध को आधिकारिक तौर पर खारिज कर दिया. एचसीए ने भारत में पांच अक्टूबर से शुरू हो रहे वनडे विश्व कप के दौरान लगातार दो दिन दो मैचों की मेजबानी को संगठनात्मक और सुरक्षा कारणों से मुश्किल करार देते हुए कार्यक्रम में बदलाव की मांग की थी.
Team India Squad For Asia Cup 2023: एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, दिग्गज हुआ बाहर
BCCI सूत्र ने बताया, ‘बीसीसीआई सचिव जय शाह ने एशिया कप टीम चयन बैठक (जिसके लिए सचिव संयोजक हैं) के बाद दिल्ली में एचसीए अधिकारियों के साथ बैठक की और राज्य इकाई को स्पष्ट कर दिया की नौ अगस्त को संशोधित कार्यक्रम जारी होने के बाद कोई बदलाव नहीं किया जाएगा.'
बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने रविवार को ही कहा था कि कार्यक्रम में और बदलाव संभव नहीं है. काफी विलंब के बाद इस साल जून में विश्व कप के कार्यक्रम की घोषणा की गई थी. BCCI और ICC ने इस महीने की शुरुआत में नौ मैचों के कार्यक्रम में बदलाव किया, जिसमें भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला बड़ा मुकाबला भी शामिल था.
भारत और पाकिस्तान के मैच के आयोजन को एक दिन पहले 14 अक्टूबर को कर दिया गया. इसके अलावा हैदराबाद में श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान का मैच 12 अक्टूबर की जगह 10 अक्टूबर कर दिया गया. एचसीए इससे पहले नौ अक्टूबर को न्यूजीलैंड बनाम नीदरलैंड मैच की भी मेजबानी कर रहा है. हैदराबाद पुलिस ने लगातार दो मैचों के लिए सुरक्षा प्रदान करने पर आपत्ति व्यक्त करते हुए दो मैचों के बीच कम से कम एक दिन का समय मांगा था. इस में बदलाव करने से न्यूजीलैंड और नीदरलैंड की टीमों का यात्रा कार्यक्रम पर भी प्रभाव पड़ेगा. इसके लिए दोनों देश के क्रिकेट बोर्ड तैयार नहीं होंगे. आईसीसी भी इसकी मंजूरी नहीं देगा.
ये भी पढ़ें:
चीफ सेलेक्टर अगरकर ने बताया, इस वजह से नहीं हुआ चहल का Asia Cup टीम में चयन
रिंकू सिंह टी20 में तोड़ सकते हैं कि एमएस धोनी के ये 3 रिकॉर्ड, गौर फरमा लें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं