विज्ञापन

महिला वनडे में बना वर्ल्ड रिकॉर्ड, वेस्टइंडीज की बैटर ने रचा इतिहास, 52 साल के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

Hayley Matthews record: मैच की बात करें तो  हेली मैथ्यूज  ने पहले गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 56 रन देकर 4 विकेट लिए तो वहीं, बाद में बल्लेबाजी करते हुए 113 गेंदों पर नाबाद 114 रन की पारी खेली लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके

महिला वनडे में बना वर्ल्ड रिकॉर्ड, वेस्टइंडीज की बैटर ने रचा इतिहास, 52 साल के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा
Hayley Matthews record in WODIs:

Hayley Matthews record: वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हेली मैथ्यूज (Hayley Matthews) ने स्कॉटलैंड के खिलाफ लाहौर में खेले गए आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2025 के मुकाबले में एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया है जिसकी चर्चा हो रही है. भले ही स्कॉटलैंड की टीम यह मैच जीतने में सफल रही लेकिन हेली मैथ्यूज ने अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से फैन्स का दिल जीतने में सफलता हासिल की. इस मैच में हेली मैथ्यूज के नाम एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है जिसे वो चाहकर भी याद नहीं रखना चाहेंगी.  हेली मैथ्यूज़ पुरुष या महिला वनडे क्रिकेट के इतिहास में एकमात्र ऐसी खिलाड़ी बन गईं, जो एक ही मैच में शतक बनाने और चार विकेट लेने के बाद भी मैच हार गई हो. इससे पहले ऐसा अनोखा संयोग महिला और पुरुष वनडे क्रिकेट में कभी नहीं बन पाया था. इस मैच में वेस्टइंडीज को स्कॉटलैंड ने 11 रनों से हरा दिया था.  

मैच की बात करें तो  हेली मैथ्यूज  ने पहले गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 56 रन देकर 4 विकेट लिए तो वहीं, बाद में बल्लेबाजी करते हुए 113 गेंदों पर नाबाद 114 रन की पारी खेली लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. अपनी 114 रन का पारी में हेली ने 14 चौके लगाए. बता दें कि भले ही वेस्टइंडीज की टीम मैच हार गई लेकिन  हेली मैथ्यूज  को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. 

इसके अलावा हेली मैथ्यूज (Hayley Matthews)  महिला वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में हारे हुए मैचों में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने वाली खिलाड़ी हैं. उनके साथ ऐसा पांचवीं बार हुआ है जब टीम हारी लेकिन प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम करने में सफल रहीं हैं. इस खास लिस्ट में दूसरे नंबर पर स्टेफनी टेलर जिनके नाम महिला वनडे क्रिकेट में हारे हुए मैच में 4 बार प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब जीतने का रिकॉर्ड दर्ज है. 

रिटायर्ड हर्ट होने के मैदान से गई थी बाहर फिर वापस आकर करनी पड़ी थी बल्लेबाजी
बता दें कि जब हेली मैथ्यूज 95 रन पर खेल रही थी तो ऐंठन का दर्द ना झेल पाने के बाद उन्हें स्ट्रेचर से मैदान के बाहर ले जाया गया था. रिटायर हर्ट होने के बाद हेली मैथ्यूज मैदान से बाहर चली गई थी लेकिन फिर जब टीम का 9वां विकेट गिरा तो वो फिर बल्लेबाजी करने आई और  शानदार शतक जमाया था लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाईं. भले ही हेली मैथ्यूज ने टीम को जीत नहीं दिला सकीं लेकिन उनके जज्बे को फैन्स सलाम कर रहे हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: