
Hashmatullah Shahidi on Lose vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अफगानिस्तान के बल्लेबाजों ने सतर्क शुरुआत की. रहमानुल्लाह गुरबाज (21) आउट होने वाले पहले बल्लेबाज रहे जब उन्होंने आठवें ओवर में जोश हेजलवुड (39 रन पर दो विकेट) की गेंद पर डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर मिशेल स्टार्क को आसान कैच थमाया. जादरान और रहमत शाह (30) ने दूसरे विकेट के लिए 100 गेंद में 83 रन की साझेदारी करके पारी को संभाला और अफगानिस्तान के लिए अच्छा मंच तैयार किया. बीच के ओवरों में अजमतुल्लाह उमरजई ने 18 गेंद में दो छक्कों और एक चौके से 22 रन की पारी खेलकर रन गति में इजाफा करने की कोशिश की. अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 50 ओवर में 5 विकेट खो कर 291 रन बनाये.
हार के बाद हशमतुल्लाह शाहिदी ने कहा
"बहुत निराशजनक रहा, क्रिकेट एक मज़ेदार खेल है. यह हमारे लिए अविश्वसनीय था. हम मुकाबले में थे. हमारे गेंदबाजों ने बहुत अच्छी शुरुआत की और छूटे हुए मौकों ने हमें नुकसान पहुंचाया. इसके बाद (Hashmatullah Shahidi on Glenn Maxwell Double Hundred) मैक्सवेल नहीं रुके, उन्होंने हर तरह का शॉट खेला और मैं उन्हें श्रेय दे सकता हूं.' मुझे लगता है कि छोड़े गए कैच महत्वपूर्ण थे, उसके बाद मैक्सवेल ने वास्तव में अच्छा खेला. हमारे गेंदबाजों ने पूरी कोशिश की लेकिन उन्होंने हमें कोई मौका नहीं दिया."
"टीम पर गर्व है, लेकिन आज रात हमें निराशा होगी. हमने नहीं सोचा था कि यह इस तरह खेल का हिस्सा होगा. यह क्रिकेट है. हम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मजबूत वापसी की कोशिश करेंगे. उसे (इब्राहिम जादरान) (Hashmatullah Shahidi on Ibrahim Zadran Century) खुद पर गर्व होगा, मुझे भी गर्व है कि वह विश्व कप में शतक लगाने वाला पहला अफगान है."
मैक्सवेल ने मुजीब उर रहमान पर लगातार तीन छक्के और एक चौका जड़कर ऑस्ट्रेलिया को लक्ष्य तक पहुंचाया। इससे पहले मुजीब ने ही उनका कैच टपकाया था. मैक्सवेल इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया की ओर से एकदिवसीय क्रिकेट में शीर्ष स्कोरर बने. उन्होंने शेन वाटसन को पीछे छोड़ा जिन्होंने अप्रैल 2011 में बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 185 रन बनाए थे. साथ ही यह लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की विश्व कप में सबसे बड़ी जीत भी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं